नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में रविवार को खेले गए सुपर-4 राउंड के मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत में पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) नायक बने. उन्होंने पहले अपनी गेंदबाजी से भारतीय बल्लबाजों को परेशान किया और फिर बाद में तूफानी बल्लेबाजी कर अपनी टीम को दबाव से निकाला. इस कारण से नवाज को ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ भी चुना गया। मैच के बाद उन्होंने अपने हरफनमौला प्रदर्शन को लेकर बातचीत की.
बता दें कि मोहम्मद नवाज ने गेंदबाजी के दौरान 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट लिया था. उन्होंने यह दमदार गेंदबाजी तब की जब रोहित शर्मा और केएल राहुल ने चौकों-छक्कों की बारिश करने लगे थे. नवाज की गेंदबाजी के योगदान से पाक की टीम भारतीय बल्लेबाजों की रनों की गति पर लगाम लगाया। नवाज ने अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा कि, ‘एक बाएं हाथ के स्पिनर के लिए जरूरी होता है कि वह बेसिक लाइन-लेंथ पर ही गेंदबाजी करे. अगर एक या दो गेंद भी टर्न हो जाती है तो बल्लेबाजों के दिमाग में शंका पैदा हो जाती है. मैंने ऐसा ही किया.
गौरतलब है कि बल्लेबाजी को लेकर नवाज ने कहा कि, ‘जब मैं बल्लेबाजी करने आया तब हमें 10 रन प्रति ओवर की औसत से रन चाहिए थे. तो मैंने सोच लिया था कि मुझे जब भी मौका मिलेगा तो मैं अटैक करुंगा. मेरे दिमाग में साफ था कि मेरे जोन में आने वाली हर गेंद को मुझे हिट करना है.
वहीं, नवाज आमतौर पर आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं लेकिन बाबर आजम ने उन्हें इस मुकाबले में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा. उनका यह प्रयोग सफल भी रहा. पाकिस्तान ने भारत से मिले 182 रन टारगेट का पीछा कर 5 विकेट खोकर 19.5 गेंद पर हासिल कर लिया.
वजन कम करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, लेकिन कुछ सरल नियमों का पालन…
अमित शाह ने संसद में कहा, 'ये लोग कहते हैं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ का…
BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सैकड़ों की…
ओपनएआई ने लंबे इंतजार के बाद अपने चैटजीपीटी सर्च इंजन को पब्लिक में से लॉन्च…
लेकिन मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयरों में तेजी यहीं नहीं रुकी, इसके बाद भी शेयरों में…
एनएसई पर विशाल मेगा मार्ट के शेयर 104 रुपये पर सूचीबद्ध हुए हैं, जो 33.33…