Ind vs Eng: भारतीय क्रिकेट टीम ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट श्रंख्ला के तीसरे टेस्ट को 203 रन से जीत लिया है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इस सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद कमबैक किया है. अब इस जीत के बाद सीरीज में भारत 1-2 से पीछा चल रहा है. नॉटिंघम में खेले गए क्रिकेट टेस्ट मैच के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने पहली पारी में 97 और दूसरी पारी में 103 रन का स्कोर बनाया. आइये जानते हैं इस मैच के जीत के हीरो में बारे में.
नई दिल्ली. Ind vs Eng: विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने नॉटिंघम क्रिकेट टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 203 रन से हरा दिया है. इस जीत के हीरो विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाज रहे हैं. इसके अलावा गेंदबाजी की बात करें तो पहली पारी में हार्दिक पांड्या और दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को धराशायी कर दिया. जिसके कारण भारतीय टीम नॉटिंघम क्रिकेट टेस्ट मैच 203 रन से जीतने में कामयाब रही.
विराट कोहली ने दोनों पारियों में की शानदार बल्लेबाजी
बल्लेबाजी की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन किया. कोहली ने पहली पारी में शानदार 97 रन बनाए. हालांकि वो दुर्भाग्यशाली रहे कि अपना शतक नहीं पूरा कर सके. पहली पारी में कोहली ने 152 गेंदों का सामना किया. इस पारी में कोहली के 11 चौके शामिल थे. इस दौरान कोहली का स्ट्राइक रेट 63.81 रहा. वहीं दूसरी पारी में कोहली ने 103 रन का टीम के लिए योगदान किया. विराट ने 52.28 के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए. इस पारी में कोहली ने 197 गेंदों का सामना किया. जिसमें उनके 10 चौके शामिल रहे. विराट कोहली की इन दोनों पारियों के बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया है.
👏👏 Player of the Match goes to #TeamIndia Skipper @imVkohli.#ENGvIND pic.twitter.com/4MTJj87MmY
— BCCI (@BCCI) August 22, 2018
पहली पारी में शतक से चूके अजिंक्य रहाणे
भारतीय टीम सीरीज के पहले दो टेस्ट हार चुकी थी. जिसके कारण भारतीय टीम की जीत का सारा दारोमदार बल्लेबाजों के कंधे पर था. इस जिम्मेदारी को अजिंक्य रहाणे ने बखूबू अंजाम दिया. रहाणे ने पहली पारी में टीम इंडिया के लिए 81 रन का योगदान किया जोकि 131 गेंदें खेलकर उन्होंने बनाए. इस पारी में उनके 12 चौके शामिल थे. दूसरी पारी में रहाणे को खास योगदान नहीं कर सके और मात्र 29 रन पर आउट हो गए.
दूसरी पारी में विराट कोहली के साथ चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय पारी को संभाला
भारतीय टीम की दूसरी पारी में कोहली के साथ साथ चेतेश्वर पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी की. पुजारा ने 72 रन की अहम पारी खेली, जिसके लिए उन्होंने 208 गेंदों का सामना किया और 9 चौके लगाए.
India win the 3rd Test by 203 runs.#ENGvIND pic.twitter.com/YkNJjsGRlQ
— BCCI (@BCCI) August 22, 2018
नॉटिंघम टेस्ट में जीत की बदौलत भारत को इस सीरीज में कमबैक करने का मौका मिल गया है. पहले दो टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की गेंदबाजी के सामने धराशायी भारतीय बल्लेबाजी भी ट्रेक पर लौटती दिख रही है. अब देखना होगा कि टीम इंडिया के बल्लेबाज इस लय को बरकरार रखते हुए भारत को ये सीरीज जिता पाते हैं या नहीं.