नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेला जा रहा है। पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2 विकेट से हराकर सीरिज में 1-0 की बढ़त ले ली है। वहीं दूसरा टी20 मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफिल्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोपहर सात बजे से खेला […]
नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेला जा रहा है। पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2 विकेट से हराकर सीरिज में 1-0 की बढ़त ले ली है। वहीं दूसरा टी20 मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफिल्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोपहर सात बजे से खेला जाएगा। अगर ऑवरऑल मुकाबले की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच 26 मुकाबले खेले गए है। जिसमें भारत ने 15 मुकाबले जीते है और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 मुकाबले जीते है। वहीं एक मुकाबला वेनतीजा रहा है।
पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदाबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 208 रन बनाए थे। टीम की तरफ से जोश इग्लिश ने 110 रनों की पारी खेली थी। वहीं स्टिव स्मिथ ने 52 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए थे। उन्होंने 80 रन बनाए थे। इसके अलावा इशान किशन ने 58 रनों की पारी खेली थी।
रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार।
मैट शॉर्ट, मैथ्यू वेड, स्टिव स्मिथ, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, नाथन एलिस, सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडॉर्फ और तनवीर सांघा।