September 8, 2024
  • होम
  • Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 26 नवंबर को, क्या कंगारु करेगा पलटवार ?

Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 26 नवंबर को, क्या कंगारु करेगा पलटवार ?

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : November 25, 2023, 10:35 pm IST

नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेला जा रहा है। पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2 विकेट से हराकर सीरिज में 1-0 की बढ़त ले ली है। वहीं दूसरा टी20 मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफिल्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोपहर सात बजे से खेला जाएगा। अगर ऑवरऑल मुकाबले की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच 26 मुकाबले खेले गए है। जिसमें भारत ने 15 मुकाबले जीते है और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 मुकाबले जीते है। वहीं एक मुकाबला वेनतीजा रहा है।

पहले मुकाबले का हाल जानिए

पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदाबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 208 रन बनाए थे। टीम की तरफ से जोश इग्लिश ने 110 रनों की पारी खेली थी। वहीं स्टिव स्मिथ ने 52 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए थे। उन्होंने 80 रन बनाए थे। इसके अलावा इशान किशन ने 58 रनों की पारी खेली थी।

दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम का संभावित प्लेइंग इलेवन

रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार।

दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम का संभावित प्लेइंग इलेवन

मैट शॉर्ट, मैथ्यू वेड, स्टिव स्मिथ, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, नाथन एलिस, सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडॉर्फ और तनवीर सांघा।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन