नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। भारत ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। पहले मैच में भारत ने 2 विकेट से अपने नाम किया था। वहीं दूसरा मुकाबला रविवार यानी 26 अक्टूबर को खेला गया। इस मैच […]
नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। भारत ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। पहले मैच में भारत ने 2 विकेट से अपने नाम किया था। वहीं दूसरा मुकाबला रविवार यानी 26 अक्टूबर को खेला गया। इस मैच को भारतीय टीम ने 44 रनों से अपने नाम कर लिया। यह मुकाबला तिरुवनंतपुरुम के ग्रीनफिल्ड स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने खूब रन बरसाए। टीम की तरफ से युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने 53 रन बनाए। इसके अलावा ऋतुराज ने 58 रनों की पारी खेली। वहीं इशान किशन ने 52 रन बनाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 19 रन बनाए। रिंकू सिंह ने 31 नावाद 31 रन और तिलक वर्मा ने नावाद 7 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन एलिस ने 4 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट लिए।
रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर स्टिव स्मिथ ने 19 रन बनाए। वहीं मैथ्यू शॉर्ट ने भी 19 रन बनाए। इसके अलावा पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले जोश इंग्लिश 2 रन बनाकर चलते बने। ग्लेन मैक्सवेल ने 12 रन, मॉर्कस स्टोइनिस ने 45 रन, टीम डेविड ने 37 रन, कप्तान मैथ्यू वेड नावाद ने 42 रन बनाए। वहीं शीन एबॉट ने 1 रन, नाथन एलिस ने 1 रन, एडम जंपा ने 1 रन और तनवीर सांघा ने 2 रन बनाए। भारत की तरफ से रवि विशनोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन – तीन विकेट लिए।