IND VS AFG: पहले टी20 से विराट बाहर, कोच राहुल द्रविड़ ने दी जानकारी

नई दिल्लीः भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत गुरुवार यानी 11 जनवरी से होने जा रही है। इस सीरीज के लिए दोनों टीमें जमकर पसीना बहा रही है। भारतीय टीम के लिए यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसा इसलिए क्योंकि टी20 विश्व कप से पहले यह टीम इंडिया की […]

Advertisement
IND VS AFG: पहले टी20 से विराट बाहर, कोच राहुल द्रविड़ ने दी जानकारी

Sachin Kumar

  • January 10, 2024 7:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत गुरुवार यानी 11 जनवरी से होने जा रही है। इस सीरीज के लिए दोनों टीमें जमकर पसीना बहा रही है। भारतीय टीम के लिए यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसा इसलिए क्योंकि टी20 विश्व कप से पहले यह टीम इंडिया की आखिरी टी20 सीरीज होगी। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

विराट पहले टी20 से बाहर

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि विराट कोहली मोहाली में होने वाले पहले मुकाबले में नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा कि विराट निजी कारणों से पहला टी20 नहीं खेलने का फैसला किया है। वह दूसरे और तीसरे टी20 के लिए उपलब्ध रहेंगे। द्रविड़ ने यह भी कहा कि इस सीरीज के दौरान रोहित शर्मा और यशस्वी याजसवाल की जोड़ी टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाजी का रोल प्ले करते नजर आएंगे।

एक साल बाद रोहित-विराट की हुई थी वापसी

टी20 विश्व कप 2022 के बाद विराट और रोहित पहली बार किसी टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई थी। दोनों करीब 14 महीने बाद टी20 टीम में वापसी की है। ऐसे में इन दोनों की जून में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलने की संभावनाएं बढ़ गई है। भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा। दूसरा टी20 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। वहीं तीसरा टी20 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ेः

Advertisement