नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में कल बुधवार को भारी बारिश के कारण यमुना नदी का जल स्तर आज भी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. कल बुधवार (26 जुलाई) को यमुना का पानी खतरे के निशान से 205.33 मीटर को पार कर गया है. केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के आंकड़े के अनुसार रात 8 बजे लोहे के पुराने रेलवे पुल पर जलस्तर 205.5 मीटर दर्ज किया गया है. वहीं अब यमुना का जल स्तर नियंत्रण में है और लोगों को किसी भी तरह की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन यमुना के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को जलभराव के कारण परेशान हैं.
आईएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक 1 अगस्त तक आसमान में बादल छाए रहने के आसार है. साथ ही बारिश होने का भी अनुमान है. इस बीच न्यूनतम तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 से 37 के बीच रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में आज गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. आज गुरुवार की सुबह आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा गरज के साथ झमाझम बारिश की उम्मीद है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कल बुधवार की सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर समाप्त हुए बीते 24 घंटे की अवधि में सफदरजंग मौसम केंद्र पर 37.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. कल बुधवार की सुबह में राजधानी दिल्ली के मयूर विहार क्षेत्र में सबसे अधिक 111 एमएम बरसात दर्ज हुई. जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री कम दर्ज़ हुआ है. वहीं न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज़ हुआ है.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…