• होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘बढ़ा लो राम मंदिर की सुरक्षा…’, यूपी के 10-15 जिलों में बम की धमकी, ई-मेल से फैला दहशत का माहौल

‘बढ़ा लो राम मंदिर की सुरक्षा…’, यूपी के 10-15 जिलों में बम की धमकी, ई-मेल से फैला दहशत का माहौल

उत्तर प्रदेश में अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और 10-15 जिलों के जिलाधिकारियों के आधिकारिक ई-मेल पतों पर बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल ने पूरे प्रशासन को हाई अलर्ट पर ला दिया है. इन मेल्स में साफ शब्दों में कहा गया है 'बढ़ा लो सुरक्षा, वरना बम से उड़ा देंगे.'

Ram mandir
inkhbar News
  • April 15, 2025 5:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

Ayodhya Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश में अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और 10-15 जिलों के जिलाधिकारियों के आधिकारिक ई-मेल पतों पर बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल ने पूरे प्रशासन को हाई अलर्ट पर ला दिया है. इन मेल्स में साफ शब्दों में कहा गया है ‘बढ़ा लो सुरक्षा, वरना बम से उड़ा देंगे.’ धमकी भरे संदेशों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस, साइबर सेल, और खुफिया एजेंसियां तत्काल जांच में जुट गई हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ये मेल तमिलनाडु से भेजे गए हैं जिसने इस मामले को और रहस्यमय बना दिया है.

राम मंदिर ट्रस्ट पर खतरे की छाया

सोमवार देर रात राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आधिकारिक ई-मेल पर एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ. मेल में लिखा था ‘बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा.’ इस संदेश में राम मंदिर को बम से उड़ाने की खुली धमकी दी गई थी. इस घटना ने अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है. ट्रस्ट ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद अयोध्या साइबर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. एक पुलिस अधिकारी ने कहा ‘हम इसे हल्के में नहीं ले रहे. साइबर सेल और अन्य टीमें इसकी तह तक जाने में जुटी हैं.’ राम मंदिर परिसर में ड्रोन निगरानी और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती शुरू कर दी गई है.

यूपी के जिलों में भी दहशत

राम मंदिर के अलावा, बाराबंकी, चंदौली, फिरोजाबाद, अलीगढ़ सहित कम से कम 10-15 जिलों के जिलाधिकारियों को भी इसी तरह के धमकी भरे मेल मिले हैं. इन मेल्स में कलेक्ट्रेट और अन्य सरकारी कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. अलीगढ़ में कलेक्ट्रेट को निशाना बनाने की धमकी के बाद परिसर को खाली कराया गया और सभी गेट बंद कर दिए गए. डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ते और अन्य जांच टीमें तैनात की गईं. बाराबंकी के एक अधिकारी ने बताया ‘ऐसे मेल्स से अफरा-तफरी मचाने की कोशिश की जा रही है लेकिन हम पूरी तरह सतर्क हैं.’ इन मेल्स के तमिलनाडु से भेजे जाने की पुष्टि ने जांच को नया मोड़ दे दिया है.

सुरक्षा व्यवस्था और साइबर जांच

धमकी भरे मेल्स के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अयोध्या में राम मंदिर के आसपास सीसीटीवी और ड्रोन निगरानी बढ़ा दी गई है. अन्य जिलों में कलेक्ट्रेट, कोर्ट, और महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. साइबर सेल ने मेल्स के आईपी एड्रेस और सर्वर की जांच शुरू कर दी है. एक साइबर विशेषज्ञ ने कहा ‘ऐसे मेल्स विदेशी सर्वर या वीपीएन के जरिए भेजे जा सकते हैं लेकिन हम हर डिजिटल निशान को खंगाल रहे हैं.’ इसके साथ ही खुफिया एजेंसियां इसे सुनियोजित साजिश के तौर पर देख रही हैं और संभावित खतरे को टालने के लिए चौकसी बढ़ा दी है.

अलीगढ़ में धमकी मिलने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में सभी विभागों को बंद कर दिया गया और गहन तलाशी ली गई. अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है लेकिन प्रशासन कोई जोखिम लेने के मूड में नहीं है. चंदौली और फिरोजाबाद में भी इसी तरह की सतर्कता बरती जा रही है. जिला प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है. अयोध्या पुलिस ने कहा ‘हम हर स्तर पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तैयार हैं.’ केंद्र और राज्य सरकार इस मामले पर नजर रखे हुए हैं.

यह भी पढे़ं- तहव्वुर राणा से 3 घंटे चली पूछताछ, ज्यादातर सवालों पर एक ही जवाब- बीमारी का बहाना और याद नहीं, पता नहीं