Income Tax Return ITR Last Date: वित्त वर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख शनिवार 31 अगस्त यानी आज है. अगर आपने आज अपना इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा तो आपका आर्थिक नुकसान सहना पड़ सकता है. खास बात है कि आप घर बैठ ऑनलाइन जरिए भी अपना रिटर्न फाइल कर सकते हैं. वित्त वर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख शनिवार 31 अगस्त यानी आज है. अगर आपने आज अपना इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा तो आपका आर्थिक नुकसान सहना पड़ सकता है. खास बात है कि आप घर बैठ ऑनलाइन जरिए भी अपना रिटर्न फाइल कर सकते हैं.
2. वेबसाइट में जाकर अपना अकाउंट लॉग इन करें. अगर आपने अभी तक लॉग इन प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो अपने पैन कार्ड के जरिए नए अकाउंट के लिए रजिस्टर करें.
3. लॉग इन के बाद आप इनकम टैक्स रिटर्न पेज पर क्लिक करें जिसके बाद असेसमेंट ईयर पर क्लिक करना होगा. फिर आपको आईटीआर फॉर्म और सबमिशन पर क्लिक करना होगा.
4. इसके बाद आप प्रिपेयर एंड सबमिट ऑनलाइन और प्री फील्ड फील्डस को सलेक्ट करें. जिसके बाद आप अपने अनुसार ई वैरिफेकेशन ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं.
5. जो भी डिटेल्स आप से मांगी गई हैं उन्हें अच्छे से देखकर भरें. ऐसे आप ऑनलाइन अपना आईटीआर भरने की प्रक्रिया को पूरी करेंगे.
बता दें कि आईटीआर फाइल करने के लिए आपको पैन कार्ड आधार से लिंक कराना होगा. इस लिंक के बिना आप अपना रिटर्न फाइल नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा आपको आईटीआर 1 फॉर्म फाइल करने के लिए PAN, आधार, कंपनी की तरफ से मिला फॉर्म 16 और 26 एस फॉर्म होना जरूरी है.