नई दिल्ली.आयकर अधिकारियों ने वीवी मिनरल्स और उसके मालिक वैकुंडराजन के यहां छापेमारी की है. तमिलनाडु में 100 ठिकानों पर खोज चल रही है. बताया जा रहा है कि कारोबारी वैकुंडराजन के खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. हालांकि इस छापेमारी के संदर्भ में अब आयकर विभाग के एक अधिकारी ने कहा है कि ‘ हमारे पास सूचना है कि वीवी मिनरल्स और उसके सहयोगी टैक्स चोरी कर रहे हैं और उनके पास अनगिनत आय है. छापेमारी बहुत से सर्वे और जांच करने के बाद की जा रही हैं. कैश, दस्तावेज और दूसरी सीज की चीजों के बारे में जानकारी शाम को मिलेगी.’ आपको बता दें कि वैकुंदराजन दक्षिण भारत के एक बड़े कारोबारी हैं.
वैकुंदराजन को सत्ताधारी एआईएडीएमके और उसके नेताओं का करीबी माना जाता है.बता दें कि वीवी मिनरल्स देश की सबसे बड़ी गार्नेट निर्यात करने वाली कंपनियों में से एक है. ये छापेमारी गुरुवार को एकदम सुबह शुरु हुई. मामले में और अधिक जानकारी आनी अभी बाकी है. देश में खनिज एवं मिनरल्स के कुल 64 लाइसेंस है जिनमें से 45 सिर्फ वईकुंदराजन परिवार यानी उनके साथ उनके भाइयों के पास ही हैं. बताते चले कि वैकुंदराजन के खिलाफ 200 आपराधिक और कम से कम 150 सिविल मुकदमे दर्ज हैं.
बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने वीवी मिनरल्स के न्यूज चैनल के दफ्तर में भी छापा मारा है. यह छापेमारी आंध्र प्रदेश में सुकुमार, चंद्रेसन और मनिकंदन के ठिकानों पर भी की गई है. दर्सल वीवी मिनरल्स पर आरोप है कि कंपनी पाबंदी के बाद भी समुद्री खनिज को विदेश भेज रही थी.
कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…