Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Income Tax Raids VV Minerals: वीवी मिनरल्स के मालिक वैकुंदराजन के 100 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

Income Tax Raids VV Minerals: वीवी मिनरल्स के मालिक वैकुंदराजन के 100 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

Income Tax Raids VV Minerals: आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह तमिल नाडू में मिनरल्स और इसके मालिक वैकुंदराजन के 100 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी की.

Advertisement
income tax
  • October 25, 2018 8:31 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली.आयकर अधिकारियों ने वीवी मिनरल्स और उसके मालिक वैकुंडराजन के यहां छापेमारी की है. तमिलनाडु में 100 ठिकानों पर खोज चल रही है. बताया जा रहा है कि कारोबारी वैकुंडराजन के खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. हालांकि इस छापेमारी के संदर्भ में अब आयकर विभाग के एक अधिकारी ने कहा है कि ‘ हमारे पास सूचना है कि वीवी मिनरल्स और उसके सहयोगी टैक्स चोरी कर रहे हैं और उनके पास अनगिनत आय है. छापेमारी बहुत से सर्वे और जांच करने के बाद की जा रही हैं. कैश, दस्तावेज और दूसरी सीज की चीजों के बारे में जानकारी शाम को मिलेगी.’ आपको बता दें कि वैकुंदराजन दक्षिण भारत के एक बड़े कारोबारी हैं.

वैकुंदराजन को सत्ताधारी एआईएडीएमके और उसके नेताओं का करीबी माना जाता है.बता दें कि वीवी मिनरल्स देश की सबसे बड़ी गार्नेट निर्यात करने वाली कंपनियों में से एक है. ये छापेमारी गुरुवार को एकदम सुबह शुरु हुई. मामले में और अधिक जानकारी आनी अभी बाकी है. देश में खनिज एवं मिनरल्स के कुल 64 लाइसेंस है जिनमें से 45 सिर्फ वईकुंदराजन परिवार यानी उनके साथ उनके भाइयों के पास ही हैं. बताते चले कि वैकुंदराजन के खिलाफ 200 आपराधिक और कम से कम 150 सिविल मुकदमे दर्ज हैं.

बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने वीवी मिनरल्स के न्यूज चैनल के दफ्तर में भी छापा मारा है. यह छापेमारी आंध्र प्रदेश में सुकुमार, चंद्रेसन और मनिकंदन के ठिकानों पर भी की गई है. दर्सल वीवी मिनरल्स पर आरोप है कि कंपनी पाबंदी के बाद भी समुद्री खनिज को विदेश भेज रही थी.

Income Tax raid on Raghav Bahl Residence Highlights: द क्विंट के मालिक राघव बहल के घर और दफ्तर में आयकर विभाग की रेड

कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

Tags

Advertisement