लखनऊ: आयकर विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में छापेमारी की है. वहीं गोरखपुर और वाराणसी में अभी तक बड़े सराफा कारोबारियों के यहां छापे की खबर मिली है. गोरखपुर के घंटाघर के गोपी गली में छापे की कार्रवाई चल रही है. वहीं उत्तर प्रदेश के वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में एक […]
लखनऊ: आयकर विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में छापेमारी की है. वहीं गोरखपुर और वाराणसी में अभी तक बड़े सराफा कारोबारियों के यहां छापे की खबर मिली है. गोरखपुर के घंटाघर के गोपी गली में छापे की कार्रवाई चल रही है. वहीं उत्तर प्रदेश के वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में एक बड़े सराफा कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम आज सुबह-सुबह पहुंची है. वहीं कारोबारी के भेलूपुर स्थित आवास पर भी इनकम टैक्स की टीम मौजूद है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गोरखपुर के घंटाघर की गोपी गली में हनी ज्वैलर्स के नाम से प्रतिष्ठान है और यहां आयकर की संयुक्त टीमों की छापेमारी हो रही है. बताया जा रहा है कि गोरखपुर में इनके तीन प्रतिष्ठान है जो गोरखनाथ, वाराणसी और पटना में हैं. वहीं गोरखपुर के घंटाघर के गोपी गली में सराफा कारोबारी के प्रतिष्ठान पर मौजूद आयकर टीम कागजात और अन्य ब्यौरे खंगाल रही है. वहीं आयकर विभाग की एक टीम कारोबारी के घर भी पहुंची है और इस सूचना से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक भेलूपुर क्षेत्र स्थित सराफा के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम जांच-पड़ताल करने के लिए पहुंची है. वहीं बिहार के कुछ जिलों से भी आज आयकर विभाग की छापेमारी की खबर मिल रही है।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन