नई दिल्ली : देश की बड़ी टेक्सटाइल्स और इनर वियर बनाने वाली मशहूर कंपनी लक्स के कई ठिकानों पर इनकम विभाग की तरफ से छापेमारी मारी है। जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह 6 बजे आयकर विभाग की टीम ने एक पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और नई दिल्ली लक्स इंडस्ट्रीज औऱ मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट पर दस्तक दी। […]
नई दिल्ली : देश की बड़ी टेक्सटाइल्स और इनर वियर बनाने वाली मशहूर कंपनी लक्स के कई ठिकानों पर इनकम विभाग की तरफ से छापेमारी मारी है। जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह 6 बजे आयकर विभाग की टीम ने एक पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और नई दिल्ली लक्स इंडस्ट्रीज औऱ मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट पर दस्तक दी।
वहीं इसके आलावा लक्स कंपनी के प्रमोटरो पर भी इनकम विभाग की तरफ से छापेमारी की गई है।
कंपनी पर टैक्स चोरी का आरोप
lux कोलकाता बेस्ट कंपनी है। बता दें, कंपनी की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। कंपनी पर 150 करोड़ रूपय का टैक्स चोरी करने का आरोप लगा है। इस दौरान शुक्रवार को Lux Industries के शेयरों में भारी मात्रा में गिरावट दर्ज की गई है। दोपहर 2 बजे 3.32 फीसदी गिरकर 1272 रूपये पर करोबार कर रहा है।
पिछले साल से लक्स कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। एक साल में 20 फीसदी से अधिक टूट गया है। वहीं इस दौरान निफ्टी में 12 फीसदी का तेजी से इजाफा हुआ है।
गौरतलब है कोलकाता बेस्ट कंपनी पहले विस्वनाथ होजरी के नाम से प्रसिद्ध थी। बता दें यह भारत की नंबर वन अंडरवियर मेकिंग कंपनी है। इसका मुख्यालय कोलकत्ता में है।
कारोबार में दबाव की वजह लक्स कंपनी के लाभ पर असर पड़ा। साल 2022-23 की अप्रैल , जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले साल 64 फीसदी फिसल गया था।
आंकड़ो के मुताबिक कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 51.5 करोड़ से घटकर 18.3 करोड़ रूपये पहुंच गया। वहीं इस दौरान आय 567 से घटकर 523 करोड़ रूपये रह गई है।
ALSO READ