Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Income Tax raid on Raghav Bahl Residence Highlights: द क्विंट के मालिक राघव बहल के घर और दफ्तर में आयकर विभाग की रेड

Income Tax raid on Raghav Bahl Residence Highlights: द क्विंट के मालिक राघव बहल के घर और दफ्तर में आयकर विभाग की रेड

Income Tax raid on Raghav Bahl Residence Highlights: राघव बहल नामी पत्रकार और द क्विंट के सह-संस्थापक हैं. उनके घर और दफ्तर में कथित टैक्स चोरी को लेकर आयकर विभाग के अफसरों ने रेड डाली. जिस वक्त आयकर विभाग के अफसर छापेमारी के लिए आए, बहल मुंबई में थे.

Advertisement
Raghav Bahl, The Quint, Income Tax, Income Tax raids Raghav Bahl, Raghav Bahl raided LIVE updates, Noida, Raghav Bahl Residence, Income Tax raid on Raghav Bahl Residence, Quint’s founding editor Raghav Bahl
  • October 11, 2018 11:29 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. आयकर विभाग ने गुरुवार को न्यूज वेबसाइट द क्विंट के सह-संस्थापक और नेटवर्क 18 के पूर्व प्रोमोटर राघव बहल के घर और अॉफिस में छापेमारी की. द क्विंट के दफ्तर में भी रेड डाली गई है. अघोषित आय में कथित टैक्स चोरी को लेकर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. इस बारे में जब द क्विंट की एडिटर-इन-चीफ ऋतु कपूर से बातचीत करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका जवाब आना बाकी है. फिलहाल आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. उन्होंने राघव के अकाउंट अधिकारियों के बयान भी रिकॉर्ड किए हैं.

वहीं एक बयान में राघव बहल ने कहा, ” मैं इस मामले को एडिटर्स गिल्ड के आगे लेकर जाऊंगा. आज सुबह मैं मुंबई में था तो दर्जनों आयकर विभाग के अधिकारी मेरे घर और नोएडा स्थित अॉफिस में ‘सर्वे’ के लिए पहुंचे.” उन्होंने कहा, मैंने फोन पर एक आयकर अफसर से गुजारिश की है कि वे कोई ई-मेल या दस्तावेज न देखें क्योंकि उसमें पत्रकारिता से जुड़ी संवेदनशील और गंभीर सामग्री हो सकती है.  मुझे पूरी उम्मीद है कि एडिटर्स गिल्ड मेरा समर्थन करेगा. मैंने अफसरों से कहा है कि वे अपने फोन से किभी भी चीज की फोटो न लें. मैं दिल्ली लौट रहा हूं.

यहां पढ़ें Income Tax raid on Raghav Bahl Residence Highlights:

Tags

Advertisement