• होम
  • देश-प्रदेश
  • Income Tax Raid: दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक… देशभर में 50 से ज्यादा जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी

Income Tax Raid: दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक… देशभर में 50 से ज्यादा जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी

  नई दिल्ली। देशभर में आज यानी बुधवार को इनकम टैक्स विभाग एक्शन मोड में नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि पॉलिटिकल फंडिंग मामले में इनकम टैक्स विभाग देशभर के 50 से ज्यादा जगह पर छापेमारी कर रही है. दिल्ली से लेकर राजस्थान और उत्तराखंड जैसे राज्यों में आईटी की टीमें पहुंचीं […]

Income Tax Raid:
inkhbar News
  • September 7, 2022 10:55 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

 

नई दिल्ली। देशभर में आज यानी बुधवार को इनकम टैक्स विभाग एक्शन मोड में नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि पॉलिटिकल फंडिंग मामले में इनकम टैक्स विभाग देशभर के 50 से ज्यादा जगह पर छापेमारी कर रही है. दिल्ली से लेकर राजस्थान और उत्तराखंड जैसे राज्यों में आईटी की टीमें पहुंचीं हैं. जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली के कई कारोबारी टैक्स चोरी के मामले में इनकम टैक्स के रडार पर हैं. वहीं, राजस्थान के जयपुर में भी कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी हुई हैं.

राजस्थान के मंत्री पर आईटी रेड

बता दें कि राजस्थान में मिड डे मील में कमाई करने वालों पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है। राजस्थान की गहलोत सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव और मिड डे मील कारोबारी समूह पर आयकर विभाग ने छापामारी की है. गौरतलब है कि मंत्री राजेंद्र यादव की कोट पुतली में पोषाहार बनाने की फैक्ट्री है. कुल 53 जगहों पर अब तक आईटी की टीमें पहुंचीं हैं. करीब 300 से अधिक पुलिसकर्मी आयकर रेड में शामिल हैं. आयकर रेड में 100 वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. जयपुर जिले के कोटपुटली में भी छापेमारी हुई है. आईटी अधिकारियों ने सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवानों को भी साथ लिया है. राजस्थान के साथ दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड में भी छापेमारी चल रही है.

बेंगलुरु-मुंबई में भी रेड

वहीं, बेंगलुरु से भी आईटी छापेमारी की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि यहां के मनिपाल ग्रुप पर भी IT ने रेड मारी है. बेंगलुरु में 20 से ज्यादा जगहों पर IT की तलाश जारी है। इन सभी पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है. दूसरी ओर मिड डे मिल घोटाला मामले में मुंबई में भी इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है. यहां IT की टीमें 4-5 जगहों पर छापेमारी कर रही हैं.

कौन है वो लिज ट्रस जिसने ऋषि सुनक को 20927 वोटों से हराया