Income Tax Raid on T-series: टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार से आयकर अधिकारियों ने की पूछताछ, छापेमारी में मिले अवैध संपतियों के दस्तावेज

Income Tax Raid on T-series:आयकर विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को टी सीरीज कंपनी के दफ्तरों पर छापेमारी की थी. इनकम टैक्स विभाग की जांच पड़ताल अब भी जारी है. छापेमारी में आयकर अधिकारियों ने अवैध संपतियों के दस्तावेज बरामद किये है. आयकर अधिकारियों ने कंपनी के मालिक भूषण कुमार से भी पूछताछ की है. आयकर विभाग की जांच में यह जानकारी भी सामने आई है कि टी सीरीज ने भारत के अलावा विदेशों में भी संपति जमा कर रखी है.

Advertisement
Income Tax Raid on T-series: टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार से आयकर अधिकारियों ने की पूछताछ, छापेमारी में मिले अवैध संपतियों के दस्तावेज

Aanchal Pandey

  • December 2, 2018 6:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. मशहूर कैसेट निर्माता कंपनी टी सीरीज के दफ्तरों पर पड़े आयकर विभाग की छापेमारी में अवैध संपति मिलने की जानकारी सामने आई है. सूत्रों के अनुसार कंपनी के दफ्तरों पर हुई छापेमारी में कई अवैध संपतियों के दस्तावेज मिले है. जांच से जुड़े अधिकारियों को भारत के साथ-साथ विदेशों में भी पैसा छुपाने की जानकारी हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि टी सीरीज ने अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात में भी अपना पैसा छुपा रखा है. कंपनी के खिलाफ आयकर विभाग की जांच-पड़ताल अब भी जारी है. आयकर अधिकारियों ने टी सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार को पकड़ कर पूछताछ भी की. अधिकारियों ने भूषण कुमार को कर छुपाने के सिलसिले में पूछताछ की है.

गौरतलब हो कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को दिल्ली, मुंबई, फरीदाबाद और नोएडा स्थित टी-20 के कार्यालयों पर छापेमारी की थी. छापेमारी में आयकर अधिकारियों ने 25 बैक लॉकरों को जब्त किया है. छापेमारी में अधिकारियों को कई विदेशी खातों की जानकारी भी हाथ लगी. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जांच अब भी जारी है. सूत्रों के अनुसार छापेमारी से जुड़े अधिकारियों को यह जानकारी भी मिली कि टी सीरीज ने अमेरिका और दुबई में भी संपति छुपा कर रखा है.

इसके अलावा भारत में भी टी सीरीज ने कई जगहों पर अवैध संपति जमा कर रखा है. छापेमारी में अधिकारियों को इन अवैध संपतियों के कागजात मिले है. दिल्ली और मुंबई के आयकर अधिकारियों ने इस छापेमारी में कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए है. जांच से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कंपनी ने अपने कर्मचारियों के नाम पर अलग-अलग संपतियां जमा किया है. साथ ही कर्मचारियों के नाम पर अवैध बैकिंग लेनदेन किया गया है. आयकर अधिकारियों ने कंपनी के मालिक भूषण कुमार के साथ-साथ कंपनी के कई अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की है. बताते चले कि टी सीरीज इस समय भारत में कैसेट बनाने वाली सबसे मशहूर कंपनी है. कैसेट निर्माण के साथ-साथ टी सीरीज कई फिल्मों निर्माण में भी सक्रिय रहता है.

ED Summons Robert Vadra: जमीन सौदे में प्रवर्तन निदेशालय का रॉबर्ट वाड्रा को समन, चुनाव से पहले कांग्रेस और गांधी परिवार मुश्किल में 

Pan Card Verification: खो गया है पैन कार्ड तो ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन वेरिफिकेशन 

Tags

Advertisement