मुंबई. Income Tax Notice To Mukesh Ambani Family: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी के परिवार के सदस्यों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ब्लैक मनी एक्ट 2015 के तहत नोटिस भेजा है. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की मुंबई इकाई ने मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी व उनके तीनों बच्चों आकाश अंबानी, अनंत अंबानी व ईशा अंबानी के नाम पर यह नोटिस भेजा है. यह नोटिस 28 मार्च 2019 को भेजा गया था. आयकर विभाग की ओर से नीता अंबानी व उनके तीनों बच्चों पर विदेश में अघोषित आय रखने का आरोप लगाया गया है. हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि उन्हें ऐसा कोई नोटिस नहीं मिला है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट मुताबिक यह नोटिस मुंबई के आयकर विभाग की मुंबई ईकाई से भेजा गया है. आयकर विभाग ने मुकेश अंबानी की पत्नी व तीनों बच्चों आकाश अंबानी, अनंत अंबानी व ईशा अंबानी को नोटिस भेजा है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने यह कार्रवाई विभिन्न देशों की जांच ऐजेंसियों से मिली रिपोर्ट के आधार पर की गई है. आयकर विभाग ने यह नोटिस इस साल बड़े गुपचुप तरीके से 28 मार्च को भेजा था. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक आयकर विभाग का आरोप है कि मुकेश अंबानी के परिवार के सदस्यों पर विदेश में अघोषित संपत्ति है.
बता दें कि आयकर विभाग की ओर से 2011 में सरकार को जिनेवा स्थित एचएसबीसी बैंक के खातों के संबंध में मिली जानकारी के आधार जांच की गई थी. इस जानकारी में पता चला था कि करीब 700 से ज्यादा भारतीय नागरिक व कंपनियों के खाते एचएसबीसी बैंक में हैं. इसके बाद इंडियन एक्सप्रेस और द इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट (ICIJ) ने 2015 में एक जांच की, जिसे स्विस लीक्स का नाम दिया गया. इसमें पता चला कि खातों की संख्या बढ़कर 1195 हुई है. इंडियन एक्सप्रेस की जांच में ही पहली बार यह खुलासा हुआ था कि कैसे ‘टैक्स हेवन’ समझे जाने वाले देशों में खुली ऑफशोर कंपनियों का HSBC जिनेवा बैंक के 14 खातों से संबंध था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया गया है कि इन 14 खातों में 601 मिलियन डॉलर की रकम जमा है.
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…