Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Income Tax IT Raids Congress Party Officials: कांग्रेस पार्टी के कैशियर, एकाउंटैंट पर आयकर छापा, चुनाव आयोग से पार्टी बोली- महाराष्ट्र, हरियाणा चुनाव में कैंडिडेट को चुनाव खर्च नहीं भेज पा रही

Income Tax IT Raids Congress Party Officials: कांग्रेस पार्टी के कैशियर, एकाउंटैंट पर आयकर छापा, चुनाव आयोग से पार्टी बोली- महाराष्ट्र, हरियाणा चुनाव में कैंडिडेट को चुनाव खर्च नहीं भेज पा रही

Income Tax IT Raids Congress Party Officials Cashier Accountant: आयकर विभाग ने कांग्रेस पार्टी के एडमिन ऑफिसर, सीनियर एकाउंटैंट, कैशियर समेत कई स्टाफ के घर पर छापा मारा है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि 12 अक्टूबर को इनकम टैक्स रेड के बाद से आईटी अधिकारी स्टाफ के घर पर रुके हुए हैं जिसकी वजह से पार्टी महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ रहे कांग्रेस कैंडिडेट को चुनाव खर्च की रकम तक नहीं भेज पा रही है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से हस्तक्षेप करके सरकारी मशीनरी के विपक्षी दलों के खिलाफ इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की है.

Advertisement
Income Tax IT Raids Congress Party Officials Accountant Cashier Ahead of Maharashtra Haryana Assembly Elections
  • October 15, 2019 8:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि आयकर विभाग ने कांग्रेस दफ्तर के कैशियर, एकाउंटैंट समेत कई ऑफिस स्टाफ के घर पर तीन दिन से रेड मार रखी है जिसकी वजह से वो महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ रहे कांग्रेस कैंडिडेट को चुनाव खर्च का पैसा तक नहीं भेज पा रही है. कांग्रेस नेता अहमद पटेल, आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल, विवेक तनखा और मनीष तिवारी ने चुनाव आयोग से सीबीडीटी रेड की शिकायत की है और कहा है कि पिछले पांच साल में इनकम टैक्स, ईडी सिर्फ विपक्षी दलों के नेताओं को निशाना बना रहे हैं जबकि बीजेपी नेताओं के पास से कैश मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

चुनाव आयोग को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि 12 अक्टूबर को पार्टी के एडमिन ऑफिस, ऑफिस सुपरिटेंडेंट, सीनियर एकाउंटैंट, कैशियर समेत कई ऑफिस स्टाफ के घर पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा जो अब तक उनके घर पर ही डटे हैं. पार्टी ने कहा है कि ये सब बिना किसी वारंट के सर्च करने पहुंचे और मांगने पर कोई पहचान पत्र तक नहीं दिखाया है. पार्टी ने शिकायत में कहा है कि आईटी रेड में आए अधिकारी तीन दिन से ऑफिस स्टाफ के घर पर रुके हुए हैं और कह रहे हैं कि तब तक नहीं जाएंगे जब तक ये लोग घर ना आ जाएं क्योंकि उनसे पूछताछ करनी है.

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ पार्टी के तोते की तरह आयकर विभाग छापा मार रहा है जिस वजह से वो महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा का चुनाव लड़ रहे कांग्रेस कैंडिडेट को चुनाव खर्च के लिए पैसा तक नहीं भेज पा रही है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि पिछले पांच साल में इस तरह के सारे रेड विपक्षी दलों के नेताओं पर ही डाले गए हैं जबकि सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं पर एक तो कोई छापा नहीं पड़ता और कैश मिलने के बाद भी कोई एफआईआर या कार्रवाई नहीं होती.

IT Raid at Kamalnath Aides Home Political Reactions: MP सीएम कमलनाथ के करीबियों के घर आयकर विभाग के छापे के बाद भिड़ी बीजेपी- कांग्रेस, सीआरपीएफ और पुलिस में टकराव

पार्टी के नेता आनंद शर्मा ने कहा कि सरकारी मशीनरी का सत्तारूढ़ पार्टी विपक्षी दलों के खिलाफ इस तरह खुलकर इस्तेमाल कर रही है तो चुनाव में समान मौके कहां हैं. आनंद शर्मा ने कहा कि चुनाव आयोग को सारे दलों को एक जैसा अवसर मुहैया कराने के लिए इस तरह से कभी भी रेड पर रोक लगानी चाहिए, अगर चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद कोई रेड करना है तो एजेंसी आयोग से इजाजत लें.

IT Raid at Kamalnath Aides Home: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव के घर आयकर विभाग का छापा, अब तक 9 करोड़ रुपये बरामद

कर्नाटक में पूर्व डिप्टी सीएम जी परमेश्वरा के दो मेडिकल कॉलेज पर 12 अक्टूबर को इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी जिसमें 5 करोड़ कैश समेत अन्य संपत्ति मिलने का दावा आयकर विभाग ने किया था. इस रेड को मेडिकल कॉलेज की सीटों की बिक्री से जोड़कर देखा जा रहा है और कहा जा रहा है कि ईडी भी इस मामले में घुस सकती है. परमेश्वरा के ठिकानों पर आयकर छापा और अधिकारियों की पूछताछ से परेशान उनके पीए रमेश ने पेड़ से लटककर खुदकुशी कर ली है.

Tags

Advertisement