Income Tax Filing Date Extension Social Media Reaction: आयकर रिटर्न भरने की तारीख 31 जुलाई से 31 अगस्त तक बढ़ी, सोशल मीडिया पर लोगों ने सीबीडीटी और आयकर विभाग का जताया आभार

Income Tax Filing Date Extension Social Media Reaction: वित्त मंत्रालय ने आयकर रिटर्न भरने की तारीख 31 जुलाई 2019 से बढ़ाकर 31 अगस्त 2019 कर दी है. करदाताओं के पास अब इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए एक महीने का और समय है. वित्त मंत्रालय के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोग इस कदम के लिए सीबीडीटी और इनकम टैक्स विभाग का आभार जता रहे है.

Advertisement
Income Tax Filing Date Extension Social Media Reaction: आयकर रिटर्न भरने की तारीख 31 जुलाई से 31 अगस्त तक बढ़ी, सोशल मीडिया पर लोगों ने सीबीडीटी और आयकर विभाग का जताया आभार

Aanchal Pandey

  • July 23, 2019 9:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Income Tax Filing Date Extension Social Media Reaction: भारतीय वित्त मंत्रालय ने आयकर रिटर्न भरने की तारीख 31 जुलाई 2019 से बढ़ाकर 31 अगस्त 2019 कर दी है. यानी करदाताओं के पास इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए एक महीने का और समय है. मालूम हो कि सरकार से कई चार्टेड एकाउंटेंट और टैक्स मैनेजर्स ने रिटर्न भरने की तारीख को आगे बढ़ाने की गुजारिश की थी ताकि लोग आराम से रिटर्न का भुगतान कर सकें. वित्त मंत्रालय के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोग इस कदम के लिए सीबीडीटी और इनकम टैक्स विभाग का आभार जता रहे है.

कई यूजर्स ने वित्त मंत्रालय के इस कदम की सराहना करते हुए लिखा है कि आयकर रिटर्न भरने की तारीख को आगे बढ़ाना सीबीटीडी का अच्छा कदम है. कुछ लोग कह रहे हैं कि हर साल इसी तरह इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख ऐन मौके पर बढ़ा दी जाती है. अब यह तो अनिवार्य ही हो चुका है. वहीं एक यूजर्स ने इस कदम पर मजे लेते हुए कहा है कि आराम से पैसे कमाना तुम लोग सब, जल्दबाजी नहीं होगी अब. इसके अलावा कुछ लोगों तो इस खबर पर भरोसा ही नहीं हो रहा है वह आयकर विभाग से इस खबर की पुष्टि करने को कह रहे हैं.

https://twitter.com/LaymanArchitect/status/1153665659739361281

https://twitter.com/LordOfTheWinks/status/1153665557243154432

https://twitter.com/spearheadArmy/status/1153678818306957313

इससे पहले आयकर विभाग के नियम के मुताबिक जो लोग 31 जुलाई 2019 तक रिटर्न फाइल नहीं कर पाते उन्हें जुर्माने के तौर पर 5 हजार रुपये देने होते. आयकर विभाग के इस फैसले के बाद उन लोगों को काफी राहत पहुंचेगी जिन्होंने अभी तक अपना आयकर रिटर्न नहीं भरा था. अगर आपने ने भी अभी तक आयकर रिटर्न नहीं भरा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आपको 1 महीने से ज्यादा का समय मिल गया है.

इनकम टैक्स ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. हालांकि ऐसी कंपनियां या फर्म या वर्किंग पार्टनर या ऐसे लोग जिनके अकाउंट की ऑडिटिंग जरूरी है, उनके लिए आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 30 सितंबर ही है. इसके अलावा ऐसे लोग या संस्था जिन्हें सेक्शन 92ई तहत रिपोर्ट देनी होती है, उनके लिए आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 30 नवंबर है. कोई व्यक्ति जब आयकर रिटर्न भरने के लिए तय तारीख के बाद रिटर्न भरता है तो उसे ज्यादा आर्थिक नुकसान होता है.

ITR Income Tax Return Last Date Extended: आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त की गई, ITR भरने के लिए मिलेगा एक और महीने का समय

Kumaraswamy Govt Falls Karnataka Floor Test: कर्नाटक में कांग्रेस जेडीएस कुमारस्वामी सरकार विश्वास मत प्रस्ताव में 105 के मुकाबले 99 वोट से गिरी, बहुमत में फेल, बीएस येदियुरप्पा पेश करेंगे भाजपा सरकार बनाने का दावा

Tags

Advertisement