नवजोत सिंह सिद्धू ने नहीं भरा टैक्स तो आयकर विभाग ने सीज किए दो बैंक खाते

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर टैक्स न भरने का आरोप लगा है. जिसके चलते आयकर विभाग ने उनके दो खातों को सील कर दिया है. विभाग का कहना है कि सिद्धू ने 2014-2015 में हुए खर्चे के बिल पेश नहीं किए. हालांकि इस आरोप पर सिद्धू का कहना है कि उन पर कोई देनदारी बकाया नहीं है.

Advertisement
नवजोत सिंह सिद्धू ने नहीं भरा टैक्स तो आयकर विभाग ने सीज किए दो बैंक खाते

Aanchal Pandey

  • March 30, 2018 3:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः कई चीजों में टैक्स न भरने का आरोप में आयकर विभाग ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोज सिंह सिद्धू के दो बैंक खाते सीज कर दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिद्धू ने अपने रिटर्न में कपड़ों पर 28 लाख, यात्रा पर 38 लाख से ज्यादा, फ्यूल पर करीब 18 लाख और स्टाफ की सैलरी पर 47 लाख से ज्यादा का खर्च दिखाया है. सिद्धू ने साल 2014-15 में खर्चे का बिल पेश नहीं किए. जिस पर आयकर विभाग ने सिद्धू से कहा कि या तो बिल पेश करें या फिर टैक्स जमा करें.

टैक्स न भरने को लेकर विभाग सिद्धू को 3 नोटिस जारी कर चुका है. जिसके बाद 14 फरवरी को उनके दो खाते सीज कर दिए गए. इन सब आरोपों से उलट सिद्धू का दावा है कि उन पर कोई भी देनदारी बकाया नहीं है. लेकिन आयकर विभाग का कहना है कि उन पर टैक्स बाकी है. विभाग ने कहा कि सिद्धू ने साल 2014-15 में खर्चे का बिल पेश नहीं किए.

नवजोत सिंह सिद्धू के टीवी शो में शामिल होने पर अकाली दल ने उन पर निशाना लगाते हुए कहा कि मंत्री के पास जनता के लिए समय नहीं है. टीवी शो के लिए है. जनता कहां जाए और किससे मिले?

यह भी पढ़ें- कांग्रेस महाधिवेशन में बोले नवजोत सिंह सिद्धू- जो मनमोहन सिंह के मौन ने कर दिखाया, वो BJP का शोर नहीं कर पाया

पीएम नरेंद्र मोदी पर गरजे आनंद शर्मा, बोले-देश की विदेश नीति को तबाह कर दिया

Tags

Advertisement