Hero MotoCorp Chairman: नई दिल्ली, भारत की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हीरो मोटोकार्प (Hero MotoCorp Chairman) के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर और दफ्तर पर आज सुबह आयकर विभाग ने छापेमारी की है. अयकर विभाग को शक है कि मुंजाल ने अपने बैंक खाते में बोगस खर्च दिखाए है. आयकर विभाग इसी को लेकर […]
नई दिल्ली, भारत की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हीरो मोटोकार्प (Hero MotoCorp Chairman) के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर और दफ्तर पर आज सुबह आयकर विभाग ने छापेमारी की है. अयकर विभाग को शक है कि मुंजाल ने अपने बैंक खाते में बोगस खर्च दिखाए है. आयकर विभाग इसी को लेकर मुंजाल के गुड़गांव स्थित दफ्तर और घर पर छापेमारी कर रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पवन मुंजाल पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी खर्च दिखाया है. इसके बारे में आयकर विभाग को दस्तावेज भी मिले. आयकर विभाग इसे लेकर मोटोकार्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के साथ कंपनी के शीर्ष अधिकारियों के परिसरों पर भी छापेमारी कर रहा है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की एक टीम कंपनी के प्रमोटरों के व्यापारिक लेनदेन की जांच कर रहा है.
छापेमारी की खबर मीडिया में आने के बाद से ही कंपनी (Hero MotoCorp Chairman) के शेयर लगातार गिरने लगे. जानकारी के मुताबिक आज सुबह मोटोकार्प के शेयर फायदे में ट्रेड कर रहे थे, लेकिन छापेमारी की खबर सामने ने के बाद शेयर धड़ाम से गिर गए. हालांकि अभी तक आधिकारिक तोर पर मोटोकार्प कंपनी और आयकर विभाग ने इस छापेमारी के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी है.
बता दे कि हीरो मोटोकार्प का नाम दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों में शामिल है. जिसमें क आधुनिक युग की इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है. कंपनी के पास इस वक्त पूरी दुनिया में ग्लोबल बेंचमार्क वाले 8 मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट है. इनमें 6 प्लांट भारत में है और बाकी बचे दो प्लांट बांग्लादेश और कोलंबिया में है. हीरो मोटोकार्प का भारत के घरेलू बाजार में दबदबा है. इस वक्त भारत की बाजार में 50 फीसदी हिस्सेदारी हीरो की ही है।