सीबीआई के बाद अब आयकर विभाग ने ICICI की सीईओ और एमडी चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को नोटिस भेजा है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें आयकर अधिनियम की धारा 131 के तहत नोटिस जारी किया गया है.
नई दिल्लीः आईआईसीआई बैंक की सीईओ और एमडी चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही हैं. सीबीआई के बाद अब आयक विभाग ने उन्हें नोटिस भेजा है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने वीडियोकॉन मामले में जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि कोचर को आयकर अधिनियम की धारा 131 के तहत नोटिस जारी किया गया है.
बता दें कि दीपक कोचर नूपॉवर रिन्यूएबल लिमिटेड के संस्थापक और सीईओ हैं. आयकर विभाग ने नोटिस भेजकर कोचर से निजी वित्तीय जानकारियां, पिछले कुछ साल का आयकर रिटर्न मुहैया करने को कहा गया है. मामले की जांच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि कंपनी से जुड़े कुछ अन्य लोगों को भी नोटिस जारी किए गए हैं. इन सबके जवाब के आधार पर कार्रवाई होगी.
वहीं इससे जुड़े मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई का कहना है कि प्राथमिक जांच में नामित दीपक कोचर को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. बता दें कि ICICI बैंक की सीईओ चंदा कोचर भी सवालों के घेरे में हैं. उन पर वीडियोकॉन ग्रुप को 3250 हजार करोड़ रुपये का लोन देने के मामले में अनियमितता बरतने का आरोप लगा है. जिसको लेकर सीबीआई उनसे भी पूछताछ करेगी.
यह भी पढ़ें- सामने आया धोखाधड़ी का एक और मामला, यूको बैंक को लगी 19.30 करोड़ की चपत, ब्रांच मैनेजर समेत 5 पर FIR दर्ज
वीडियोकॉन-ICICI केसः व्हिसलब्लोअर का दावा- लोन दिए जाने से चंदा कोचर को मिला बड़ा फायदा