Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रकाश जावड़ेकर और अरुण जेटली समेत भाजपा के कई मंत्रियों को फिर मिलेगा राज्यसभा का टिकट

प्रकाश जावड़ेकर और अरुण जेटली समेत भाजपा के कई मंत्रियों को फिर मिलेगा राज्यसभा का टिकट

चुनाव आयोग के अनुसार इस साल अप्रैल-मई 2018 में 58 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है जिसके बाद ये सीटें खाली हो जाएंगी. इसके लिए 23 मार्च को वोट डाले जाएंगे.

Advertisement
राज्यसभा
  • March 7, 2018 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने कई सदस्यों को राज्य सभा चुनाव के लिए दोबारा टिकट देने का फैसला लिया है. इसमें केंद्र सरकार के कई मंत्री शामिल हैं. 58 राज्यसभा सीटों के लिए आने वाले 23 मार्च को वोट डाले जाएंगे. रविशंकर प्रसाद, धर्मेंद्र प्रधान और अरुण जेटली समेत कई मंत्री को फिर से राज्यसभा भेजा जा रहा है. इसके अलावा सामाजिक अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत को मध्य प्रदेश, प्रकाश जावड़ेकर को महाराष्ट्र से, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा भेजा जाएगा. वहीं इन मंत्रियों में भूपेंद्र यादव को राजस्थान, मनसुख भाई मांडविया और पुरुषोत्तम रूपाला को गुजरात से राज्यसभा भेजा जाने का फैसला लिया गया है. बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार में ऐसे कई मंत्री हैं जो राज्यसभा सांसद हैं.

चुनाव आयोग के अनुसार इस साल अप्रैल-मई 2018 में 58 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है जिसके बाद ये सीटें खाली हो जाएंगी. जिनमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के अलावा,पश्चिम बंगाल की 5 , बिहार की 6 राज्यसभा सीटें, महाराष्ट्र की 6, मध्य प्रदेश की 5 और कर्नाटक की 4 सीटों पर चुनाव होने हैं. इसलिए 16 राज्यों की 58 राज्यसभा सीटों के लिए आने वाले 23 मार्च को वोट डाले जाएंगे और 23 मार्च को ही वोटों की काउंटिंग होगी.

ऐसे में सभी उम्मीदवार 12 मार्च तक चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं. फिलहाल सदन में 233 निर्वाचित सदस्यों (12 नामांकित सदस्यों के अलावा) में से कांग्रेस नेतृत्व वाले विपक्ष के 123 राज्यसभा सदस्य हैं, जबकि राजग के 83 सदस्य हैं (बीजेपी के 58) और चार निर्दलीय सदस्य भी हैं.

सांसदों को देखकर तिलमिला गए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, बोले- यह संसद है, बाजार नहीं

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का दफ्तर जल्द होगा कुर्क, कोर्ट का आदेश तामील कराने पहुंची पुलिस

पति का मानसिक उत्पीड़न करते हैं पत्नी द्वारा लगाए गए अवैध संबंधों के झूठे आरोप- HC

Tags

Advertisement