नई दिल्ली: यूपी में सियासत और धर्म का नाता कुछ ज्यादा गहरा है. यहां नेताओं द्वारा मंदिर-मस्जिद के दौरों के जरिए सियासी संदेश देना आम बात है. ऐसा ही एक नजारा गाजीपुर में देखने को मिला है. गाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद अफजाल अंसारी आज-कल शिव भक्त बने हुए हैं. इस बीच रविवार को वह करंडा के परमेठ में स्थित नवलनाथ बाबा के मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा की और मंदिर में घंटा भी चढ़ाया.
बता दें कि अफजाल अंसारी श्रावण के महीने में अपने क्षेत्र के कई मंदिरों में पहुंचे और दर्शन-पूजन किया. उनका ये शिव भक्त अवतार लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. सियासी गलियारों में इसके निहितार्थ निकाले जा रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि यूपी के बदलते सियासी माहौल में खुद को फिट बिठाने के लिए अफजाल मंदिर-मंदिर दौरा कर रहे हैं.
मंदिरों के दौरे के बीच सांसद अफजाल अंसारी लोगों से बातचीत भी करते हैं. रविवार को नवनाथ मंदिर के बाद वह चोचकपुर में स्थित मौनी बाबा के धाम पहुंचे. यहां पर उन्होंने दर्शन पूजन किया. इसके बाद धाम के महंत से काफी देर तक बातचीत की. इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि इसी साल मार्च महीने में अफजाल के छोटे भाई माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी. मुख्तार को कार्डियक अरेस्ट आया था. छोटे भाई की मौत के लिए अफजाल ने योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. हालांकि पिछले दिनों वह सीएम योगी की तारीफ करते भी नजर आए हैं.
Bangladesh-India Tension: इससे बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने घरेलू मांग को पूरा करने के लिए…
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में साधु-संतों का जमावड़ा लगा हुआ है. श्रद्धालु संगम में…
केरल के कन्नूर के एक व्यक्ति को कर्नाटक के मंगलुरु के एक निजी अस्पताल ने…
हम अक्सर सूजन को हल्के में लेकर अनदेखा कर देते हैं और मान लेते हैं…
दुबई में रहने वाली एमिरेट्स फ्लाइट अटेंडेंट ज़ैनब अपनी दादी को उनके जन्मदिन पर सरप्राइज…
Delhi Assembly Elections: दिल्ली और हरियाणा विधानसभा चुनाव में गठबंधन नहीं होने के लिए कांग्रेस…