नए संसद भवन का उद्घाटन: दिल्ली पुलिस कर रही हाई लेवल मीटिंग, पहलवानों ने पंचायत लगाने का किया है ऐलान

नई दिल्ली। 28 मई को देश की नई संसद मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. इस उद्घाटन समारोह को लेकर सियासत भी खूब हो रही है. कई राजनीतिक दलों ने इस समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया है. इस बीच उद्घाटन समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस की हाई लेवल मीटिंग चल रही है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट में सिक्योरिटी के अरेंजमेंट की समीक्षा की जा रही है. साथ ही मल्टी लेयर सिक्योरिटी की तैयारियों पर चर्चा हो रही है. बता दें कि पिछले एक महीने से अधिक वक्त से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने उद्घाटन वाले दिन संसद भवन के सामने पंचायत लगाने का ऐलान किया है.

19 विपक्षी दलों ने किया है बहिष्कार

बता दें कि 19 विपक्षी दलों ने उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया है. उनकी मांग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नई संसद की इमारत का उद्घाटन करें. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब) के सांसद संजय राउत इस मामले को लेकर ज्यादा मुखर हैं. उन्होंने कहा है कि पीएम विदेश में जाकर लोकतंत्र की बात करते हैं, जबकि सच्चाई तो ये है कि देश में लोकतंत्र की हत्या हो गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी सबसे पहले राष्ट्रपति नए सांसद भवन के उद्घाटन का न्योता दीजिए, उसके बाद लोकतंत्र की बात कीजिए.

पुरानी इमारत अभी 100 साल चलेगी

इससे पहले सांसद संजय राउत ने बुधवार को भी नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सवाल उठाया था. उन्होंने नई संसद के उद्घाटन बहिष्कार का समर्थन करते हुए कहा कि देश की आर्थिक स्थिति अभी खराब चल रही है, फिर भी सरकार ने लाखों-करोड़ों रुपये इस नए संसद भवन में खर्च कर दिए. इसकी इतनी खास ज़रूरत भी नहीं थी क्योंकि पुराना भवन ही अभी 100 साल तक और चलता. राउत ने आगे कहा कि देश में इससे भी पुराने कई ईमारत हैं जिनकी हालत बिलकुल सही है.

प्रह्लाद जोशी ने की विपक्ष से अपील

बता दें कि विपक्षी दलों के इस रवैये पर केंद्र सरकार हैरान है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को विपक्षी दलों से इस बहिष्कार पर फिर से विचार करने की अपील की है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मैं विपक्षी नेताओं को बताना चाहता हूं कि यह एक ऐतिहासिक घटना है. इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. यह राजनीति का समय नहीं है. उन्होंने कहा कि नई संसद के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करना और उसे मुद्दा बनाना सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं विपक्षी पार्टियों से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील करता हूं.

New Parliament: जानिए नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर क्या कहता है भारत का संविधान

Tags

Delhi Policehigh level meetingInauguration of new Parliament Housenew parliament building inaugurationNew Parliament building newsNew Parliament house new delhinew parliament indiaNew Parliament pm modiopposition parties boycott New Parliament inaugurationwrestlers"
विज्ञापन