लखनऊ: यूपी के सबसे बड़े माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है. बांदा जेल में बंद रहे मुख्तार की गुरुवार-28 मार्च की रात कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. इस बीच मुख्तार की मौत पर विपक्षी नेताओं ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं. समाजवादी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने भी मुख्तार की मौत पर सवाल खड़ा किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि योगीराज में न तो कई जेल में सुरक्षित है और न ही अपने घर में.
सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी की जिन परिस्थितियों में मृत्यु हुई वह अत्यधिक चिंताजनक है. उन्होंने न्यायालय में अर्ज़ी देकर पहले ही ज़हर के द्वारा अपनी हत्या की आशंका व्यक्त की थी. मौजूदा व्यवस्था में तो न जेल में कोई सुरक्षित, न पुलिस कस्टडी में और न अपने घर में. प्रशासनिक आतंक का माहौल पैदा करके लोगों को मुँह बंद रखने को विवश किया जा रहा है. क्या मुख़्तार अंसारी द्वारा न्यायालय में दी गयी अर्ज़ी के आधार पर कोई न्यायिक जाँच के आदेश करेगी यूपी सरकार?
रामगोपाल के साथ ही कई और विपक्षी नेताओं ने मुख्तार की मौत पर सवाल खड़े किए हैं. बिहार के नेता पप्पू यादव ने मुख्तार की मौत को सांस्थानिक हत्या करार दिया है. वहीं, भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ‘रावण’ ने मुख्तार की मौत की जांच कराने की अपील की है. उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट से सीबीआई जांच कराने की मांग की है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने तो यहां तक कह दिया है कि मुख्तार की मौत के बाद अब आजम खान अगली साजिश का शिकार होंगे.
Mukhtar Ansari: अपराध की दुनिया का बॉस था मुख्तार अंसारी, 60 से ऊपर दर्ज थे क्रिमिनल केस
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…