उन्नाव गैंगरेप पर इलाहाबाद हाईकोर्ट सख्त, सरकार से पूछा- कब होगी कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ्तारी

इन दिनों काफी चर्चा में चल रहे उन्नाव गैंगरेप मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए सरकार से पूछा है कि बताइये कि आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ्तारी होगी या नहीं.

Advertisement
उन्नाव गैंगरेप पर इलाहाबाद हाईकोर्ट सख्त, सरकार से पूछा-  कब होगी कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ्तारी

Aanchal Pandey

  • April 12, 2018 4:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. उन्नाव के चर्चित गैंगरेप मामले में आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है. साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केस पर सख्ती दिखाते हुए सरकार तय अवधि में बताने को कहा है कि आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को गिरफ्तार किया जाएगा या नहीं. बता दें कि एसआईटी और चारों तरफ से बढ़ते दबाव के चलते गैंगरेप और पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में कुलदीप सिंह सेंगर सरेंडर करने के लिए एसएसपी आवास पहुंचे थे. हालांकि वे वहां से बिना सरेंडर के ही वापस लौट आए.

दूसरी ओर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस रेप केस को लेकर काफी सक्रिय दिखाई पड़ रहे हैं. ऐसे में योगी के ही आदेश पर एडीजी राजीव कृष्णा के साथ स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम पीड़िता के गांव पहुंची थी. इसके अलावा सीएम योगी ने बुधवार रात विधायक कुलदीप सिंह को सरेंडर करने का आदेश दिया था और गुरुवार को उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई. बता दें कि पुलिस ने सेंगर के खिलाफ धारा 506, 363, 366, 376 के अलावा पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.

वहीं रेप के इस मामले में विपक्ष भी भाजपा पर जमकर हमलावर हो गया. साथ ही भाजपा की छवि भी काफी खराब हुई है. हलांकि उन्नाव के इस केस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद राज्यों के विधायकों को फोन कर जमीनी हकीकत का पता लगाने का फैसला किया है. बताते चलें कि इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते सुनवाई करेगा.

उन्नाव गैंगरेप के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर लखनऊ एसएसपी ऑफिस से वापस लौटे

उन्नाव गैंगरेप: बैरिया बीजेपी विधायक का बेतुका बयान, बच्चों की मां के साथ कोई रेप नहीं कर सकता

Tags

Advertisement