धीरेंद्र शास्त्री की कथा में बेहोश होकर गिरा युवक, बीच में कार्यक्रम छोड़कर हटे बागेश्वर सरकार

ग्रेटर नोएडा : धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में लोंगो की भीड़ जमकर उमड़ रही है. लोग गर्मी के कारण बेहोश होकर गिरने लगे तो बागेश्वर सरकार को बीच में अपना कार्यक्रम छोड़कर जाना पड़ा. कथा के दौरान काफी लोग बेहोश होकर गिरने लगे और भी़ड़ को देखते हुए प्रशासन के हाथ-पांव भूल गए. कहां […]

Advertisement
धीरेंद्र शास्त्री की कथा में बेहोश होकर गिरा युवक, बीच में कार्यक्रम छोड़कर हटे बागेश्वर सरकार

Vivek Kumar Roy

  • July 12, 2023 8:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

ग्रेटर नोएडा : धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में लोंगो की भीड़ जमकर उमड़ रही है. लोग गर्मी के कारण बेहोश होकर गिरने लगे तो बागेश्वर सरकार को बीच में अपना कार्यक्रम छोड़कर जाना पड़ा. कथा के दौरान काफी लोग बेहोश होकर गिरने लगे और भी़ड़ को देखते हुए प्रशासन के हाथ-पांव भूल गए.

कहां हो रही है कथा ?

बागेश्वर सरकार का कार्यक्रम इन दिनों उतर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में हो रही है. कथा के दौरान काफी लोग बेहोश होकर गिरने लगे और भीड़ को देखते हुए प्रशासन के हाथ-पांव भूल गए. कथा के वक्त दरबार में लगभग दो लाख लोग मौजूद थे. ऐसे में पंडाल में अव्यवस्था हो गई और लोग बेहोश होकर गिरने लगे. हालात को देखते हुए बागेश्वर सरकार को बीच में अपना कार्यक्रम छोड़कर जाना पड़ा.

सुर्खियों में रहते हैं बाबा

बागेश्वर सरकार लगातार सुर्खियों में रहते है. कभी हिन्दू राष्ट्र वाले बयान को लकर तो, कभी अपने द्वारा किए भविष्यवाणी को लेकर चर्चा में बने रहते है. बागेश्वर सरकार अपने कार्यक्रम में भक्तो का पर्चा देखकर उनके बारे में सारी बातें बता देते है और कुंडली भी खोल देते है. इसी को लेकर बाबा के विरोधी उनपर आरोप लगाते रहते है की बाबा अंधविश्वास फैला रहे है और भक्तो को मूर्ख बनाते है. कुछ दिन पहले बाबा अज्ञातवास पर चले गए थे और वह हिन्दू धर्म पर किताब लिख रहे थे.

Delhi Murder: गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास टुकड़ों में मिली लड़की की लाश, बिखरे मिले अंग

Advertisement