नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NDA संसदीय दल के नेता चुने गए हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उनके नाम का प्रस्ताव बैठक में रखा। वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA की बैठक में पीएम मोदी ने संविधान को माथे से लगाया। इससे पहले नरेंद्र मोदी संसद की चौखट को प्रणाम कर चुके हैं। 20 मई 2014 को प्रधानमंत्री मोदी संसद भवन के चौखट पर नतमस्तक हुए थे। वहीं भाजपा नेता प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पीएम मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
मालूम हो कि पुराने संसद भवन में एनडीए संसदीय दल की बैठक हो रही है। इसमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान, पवन कल्याण और एपी नड्डा समेत कई नेता मौजूद हैं। पीएम मोदी के नाम का प्रस्ताव रखते हुए भाजपा सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि आज हम बीजेपी के संसदीय दल के नेता और NDA संसदीय दल के नेता और लोकसभा के नेता के चयन के लिए यहां एकत्रित हुए हैं। मैं समझता हूं कि मोदी जी का नाम इन सारे पदों के लिए सबसे योग्य और उपयुक्त है।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA ने लगातार तीसरी बार आम चुनाव में बहुमत हासिल किया है। NDA को 2024 लोकसभा चुनाव में 292 सीटें मिली हैं हालांकि भाजपा अकेले बहुमत के आंकड़े को पार नहीं कर पाई और 240 सीटों पर ही सिमट कर रह गई। वहीं विपक्षी दलों के INDIA अलायंस ने 234 सीटों पर जीत हासिल की है।
नरेंद्र मोदी चुने गए NDA संसदीय दल के नेता, राजनाथ सिंह ने रखा प्रस्ताव