पटना. बिहार के हाजीपुर में गौरक्षकों ने चार लोगों को गाय ले जाते पकड़ा और उनके धर्म के बारे पूछताछ कर उन्हें पीटना शुरु कर दिया. उनका धर्म जानने के लिए उनके कपड़े तक उतरवाए गए. मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो अधिकारी ने कहा कि – यहीं मर जाएगा तू. घटना हाजीपुर के हाथसरगंज की है, जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मवेशी ले जा रही एक गाड़ी को पकड़ लिया.
बता दें कि हाल ही में राजस्थान के अलवर में गौ तस्करी के शक में एक व्यक्ति की पीटकर हत्या कर दी गई थी. दरअसल साल 2017 में अलवर में ही पहलू खान नाम के शख्स की गौ तस्करी के आरोप में कुछ लोगों ने बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी थी. इस घटना पर देश भर में जबरदस्त प्रतिक्रिया सामने आई. पहलू खान हरियाणा के रहने वाले थे और राजस्थान से गाये खरीद कर ला रहे थे. इस बीच भीड़ ने पहलू खान को गौ तस्कर समझकर बुरी तरह पीटा था जब इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
बजरंग दल के कार्य़कर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने गाड़ी में बैठे चार युवकों को न सिर्फ बुरी तरह पीटा बल्कि उनके कपड़े भी उतरवाकर उनके साथ मारपीट की. कहा जा रहा है कि चोरों तस्करों ने गोकशी के लिए मवेशियों को ले जाने की बात स्वीकार कर ली है.
गौरक्षा के नाम पर हिंसा की वारदातें नहीं होनी चाहिए: सुप्रीम कोर्ट
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…