गौरक्षा के नाम पर भीड़ की दरिंदगी, बिहार में 4 युवकों की बेरहमी से पिटाई

बिहार के हाजीपुर में गाय की तस्करी के शक में भीड़ ने 4 युवकोंं को बुरी तरह पीटा. कहा जा रहा है कि पहले चारों युवाओं का धर्म पूछा गया और फिर उनके साथ मारपीट की गई. बजरंग दल के कार्य़कर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने गाड़ी में बैठे चार युवकों को न सिर्फ बुरी तरह पीटा बल्कि उनके कपड़े भी उतरवाकर उनके साथ मारपीट की.

Advertisement
गौरक्षा के नाम पर भीड़ की दरिंदगी, बिहार में 4 युवकों की बेरहमी से पिटाई

Aanchal Pandey

  • August 2, 2018 2:27 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना. बिहार के हाजीपुर में गौरक्षकों ने चार लोगों को गाय ले जाते पकड़ा और उनके धर्म के बारे पूछताछ कर उन्हें पीटना शुरु कर दिया. उनका धर्म जानने के लिए उनके कपड़े तक उतरवाए गए. मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो अधिकारी ने कहा कि – यहीं मर जाएगा तू. घटना हाजीपुर के हाथसरगंज की है, जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मवेशी ले जा रही एक गाड़ी को पकड़ लिया.

बता दें कि हाल ही में राजस्थान के अलवर में गौ तस्करी के शक में एक व्यक्ति की पीटकर हत्या कर दी गई थी. दरअसल साल 2017 में अलवर में ही पहलू खान नाम के शख्स की गौ तस्करी के आरोप में कुछ लोगों ने बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी थी. इस घटना पर देश भर में जबरदस्त प्रतिक्रिया सामने आई. पहलू खान हरियाणा के रहने वाले थे और राजस्थान से गाये खरीद कर ला रहे थे. इस बीच भीड़ ने पहलू खान को गौ तस्कर समझकर बुरी तरह पीटा था जब इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

बजरंग दल के कार्य़कर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने गाड़ी में बैठे चार युवकों को न सिर्फ बुरी तरह पीटा बल्कि उनके कपड़े भी उतरवाकर उनके साथ मारपीट की. कहा जा रहा है कि चोरों तस्करों ने गोकशी के लिए मवेशियों को ले जाने की बात स्वीकार कर ली है.

बीजेपी विधायक राजा सिंह का विवादित बयान, कहा- गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने तक नहीं रूकेगी मॉब लिंचिंग

गौरक्षा के नाम पर हिंसा की वारदातें नहीं होनी चाहिए: सुप्रीम कोर्ट

https://www.facebook.com/newstakofficial/videos/474524079621265/?hc_ref=ARRpqIAdmK6NVBOO1_hiuwVgACdwlnIIVVMftu2maQPzLCFmWGGerOEv3ZaDKMt1mjM

Tags

Advertisement