Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चौथे चरण में BJP के 70 और कांग्रेस के 61 उम्मीदवार, इनमें 2019 में किसने जीती थीं कितनी सीटें?

चौथे चरण में BJP के 70 और कांग्रेस के 61 उम्मीदवार, इनमें 2019 में किसने जीती थीं कितनी सीटें?

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में आज 9 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 96 सीटों पर मतदान जारी है. इन 96 सीटों पर कुल 1717 उम्मीदवार हैं, जिनमें 1540 पुरुष और 170 महिला है. बता दें कि चौथे चरण में कुल 17,70 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 8.97 करोड़ पुरुष, 8.73 करोड़ […]

Advertisement
चौथे चरण में BJP के 70 और कांग्रेस के 61 उम्मीदवार, इनमें 2019 में किसने जीती थीं कितनी सीटें?
  • May 13, 2024 10:01 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में आज 9 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 96 सीटों पर मतदान जारी है. इन 96 सीटों पर कुल 1717 उम्मीदवार हैं, जिनमें 1540 पुरुष और 170 महिला है. बता दें कि चौथे चरण में कुल 17,70 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 8.97 करोड़ पुरुष, 8.73 करोड़ महिला और 64 थर्ड जेंडर है.

किस पार्टी के कितने उम्मीदवार हैं?

आज जिन 96 सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें बीजेपी के सबसे ज्यादा 70 उम्मीदवार है. वहीं, कांग्रेस के 61 प्रत्याशी हैं. बीजेडी के 4, आरजेडी के 4, एआईएमआईएम 3, वाईएसआर कांग्रेस 25, टीएमसी 8, बीआरएस 17, टीडीपी के 17, समाजवादी पार्टी के 19, शिवसेना (शिंदे गुट) 3 और शिवसेना (यूबीटी) के 4 उम्मीदवार हैं.

2019 में किसने कितनी सीटें जीती थीं?

पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो 2019 में इन सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को 42, वाईएसआर कांग्रेस ने 22, भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने 9 और कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की थीं. वहीं, अन्य को 17 सीटें मिली थीं.

गौरतलब है कि चौथे चरण का मतदान खत्म होने के बाद लोकसभा की 543 सीटों में से 380 पर वोटिंग पूरी हो जाएगी. इसके बाद 20 मई को पांचवें चरण, 25 मई को छठवें चरण और 1 मई को 7वें चरण की वोटिंग होगी. फिर 4 जून को नतीजे आएंगे.

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting Live: पुलवामा में मतदान के लिए लंबी कतारें, माधवी लता-जूनियर NTR ने डाला वोट

Phase 4 Voting Live: मैं भारतीय राष्ट्रवाद का चेहरा हूं…मतदान के बाद ओवैसी ने भाजपा को दिया जवाब

Advertisement