Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 69000 शिक्षक भर्ती: विवाद में आदेश की अवहेलना करने वाले दो अफसरों को अवमानना ​​का नोटिस

69000 शिक्षक भर्ती: विवाद में आदेश की अवहेलना करने वाले दो अफसरों को अवमानना ​​का नोटिस

नई दिल्ली: 69,000 शिक्षकों की भर्ती के विवाद में लखनऊ हाईकोर्ट की पीठ ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव एमकेएस सुंदरम और सचिव अपर्णा यू को अवमानना ​​नोटिस जारी किया है. बता दें कि न्यायाधीश श्रीप्रकाश सिंह ने ये आदेश अवमानना ​​के अभ्यर्थी विकास सिंह के विरुद्ध पारित किया है. हालांकि आवेदक […]

Advertisement
69,000 शिक्षकों
  • February 7, 2024 7:30 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: 69,000 शिक्षकों की भर्ती के विवाद में लखनऊ हाईकोर्ट की पीठ ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव एमकेएस सुंदरम और सचिव अपर्णा यू को अवमानना ​​नोटिस जारी किया है. बता दें कि न्यायाधीश श्रीप्रकाश सिंह ने ये आदेश अवमानना ​​के अभ्यर्थी विकास सिंह के विरुद्ध पारित किया है. हालांकि आवेदक अधिवक्ता का कहना था कि अफसरों ने 28 नवंबर 2023 को हाईकोर्ट के समक्ष दिए गए उस आश्वासन को अभी तक पूरा नहीं किया है.

दो अफसरों को अवमानना ​​का नोटिस

बता दें कि 28 नवंबर 2023 के आदेश के द्वारा अभ्यर्थियों को एक अतिरिक्त अंक देने के सहित संपूर्ण प्रक्रिया 2 माह में पूरी करने का आश्वासन सरकार की ओर से कोर्ट को दिया था, लेकिन 2 माह बाद भी इस आदेश का पालन नहीं किया गया है. साथ ही जो न्यायालय के आदेश की अवमानना है, वो इस पर कोर्ट ने बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव और सचिव को नोटिस जारी कर इस मामले को 11 मार्च 2024 से शुरू होने वाले सप्ताह में सूची पेश करने का आदेश दिया है.69000 Shikshak bharti: Hearing in the SC today on the dispute of wrong questions in the recruitment examination of 69 thousand teachers - 69000 Shikshak bharti: 69 हजार शिक्षक की भर्ती परीक्षा

इस आदेश के बाद भी इस बार की सुनवाई में भी रिट कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं किया है. साथ ही इस पर न्यायालय ने कहा कि हमारे पास दोनों अधिकारियों के खिलाफ अवमानना का आरोप तय करने के बजाय दूसरा विकल्प भी नहीं बचा है. बता दें कि न्यायालय ने ये भी छूट दी है कि दोनों अधिकारी इसके बावजूद अनुपालन शपथ पत्र दाखिल कर सकते हैं, और यदि वो ऐसा करते हैं तो आरोपों पर सुनवाई से पूर्व अनुपालन शपथ पत्र पर विचार किया जा सकता है.

IRCTC: वंदे भारत के खाना में कॉकरोच मिलने पर इंडियन रेलवे ने मांगी माफी, की गई थी श‍िकायत

Advertisement