नई दिल्ली: आज के समय में भाजपा की सरकार अपराध को कम करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. अपराधियों के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति भी अपना रही है. फिर भी अपराध की संख्या कम होने की नाम नही ले रही है. आज महिला अपराध सबसे बड़ी समस्या बन गई है. दिल्ली पूरे देश में महिलाओं के अपराध के मामले में सबसे आगे है.
मिली जानकारी के अनुसार 2021 में दिल्ली के अंदर औसतन दो रेप प्रत्येक दिन होते थे. अगर हम वही 2023 के आंकड़ों पर नजर डालें तो रोजाना दिल्ली के अंदर तीन रेप केस होते थे. आज हम आप को बताएगें की महिला अपराध के मामले में दिल्ली को छोडकर और किन राज्यो का कौन सा स्थान है. एनसीआरबी रिपोर्ट के अनुसार 19 महानगरीय शहरों में कुल मिलाकर 48,755 मामले सामने आए है . वही दिल्ली में सबसे अधिक 14,158 मामले सामने आए. वही मुंबई में 6,176 मामले दर्ज किए गए थे. जबकि 3924 मामले के साथ बेंगलुरू तीसरे स्थान पर है.
एनसीआरबी के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, महिलाओं के खिलाफ अपराध के सबसे अधिक 65743 मामलों के साथ उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है. दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र 45331 मामले, वहीं 45058 मामलो के साथ राजस्थान तीसरे स्थान पर है. एनसीआरबी रिपोर्ट के अनुसार पूरे देश के अंदर 2022 में 31516 बलात्कार के मामले दर्ज किए गए थे. 5,399 मामलो के साथ राजस्थान पहले स्थान पर है. वही 3,690 मामलों के साथ उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर है. मध्य प्रदेश 3,029 मामले के साथ तीसरे स्थान पर है.
रिपोर्ट के अनुसार देश के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में महिलाओं पर होने वाले अपराध के मामले में चार फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. लेकिन दिल्ली समेत 19 महानगरों में ये बढ़ोतरी 12.3 फीसदी तक पहुंची है. जानकारी के अनुसार 2021 में पूरे देश में महिलाओं पर जुर्म के 4,28,278 मामले दर्ज किए गए थे, वहीं 2022 में यह आकड़ा 4,45,256 तक पहुंच गया.
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का ठाणे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंडा और निसान ने मर्जर होने का ऐलान किया है।…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, भारत की कहानियों…
HAR W vs BEN W: भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास बना, एक ही मैच में…