नई दिल्लीः राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के आशुतोष और कुमार विश्वास का पत्ता काटने के बाद से पार्टी से भीतर और बाहर घमासान छिड़ा हुआ है. इसी कड़ी में शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर जहां एक तरफ आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है वहीं दूसरे ट्वीट में कुमार विश्वास के लिए खेद जताया है. मंगलवार को पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक के बाद से सोशल मीडिया पर लगातार प्रतिक्रिया आ रही हैं.
जहां एक तरफ लोगों ने नारायण दास गुप्ता और सुशील गुप्ता के नामों पर हैरानी जताई है वहीं आशुतोष और कुमार विश्वास का पत्ता काटने के बाद से लोगों ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया है. शत्रुघ्न सिन्हा पहले ट्वीट में अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए लिखा कि ‘हमने अपनी पार्टी सहित सभी राजनीतिक पार्टियों की तरफ से राज्यसभा चुनावों में जनशक्ति पर धनशक्ति के प्रभाव को देखा है. हालांकि आम जनता और सिद्धांत वाली पार्टी और सिद्धांतों और विश्वसनीयता के आदमी अरविंद केजरीवाल से ये उम्मीद नहीं की थी.’ वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने कुमार विश्वास के लिए खेद जताते हुए लिखा कि ‘संजय सिंह की राज्यसभा में उम्मीदवार का स्वागत करते हुए मुझे हमारे मित्र, कवि, सामाजिक कार्यकर्ता, बेहद सक्षम और सक्षम कुमार विश्वास के लिए खेद है. बौद्धिक पत्रकार आशुतोष का नाम नहीं देखने पर आश्चर्यचकित हूं.’ उन्होंने कहा कि राज्य सभा में योग्यता और क्षमता के आधार पर स्थान मिलना चाहिए.
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा लिए कवि कुमार विश्वास और कवि कुमार विश्वास और आशुतोष का पत्ता काट दिया था. आप ने संजय सिंह, एनजी गुप्ता औ सुशील गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. राज्यसभा में नाम कटने से नाराज कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी थी.
अरविंद केजरीवाल ने राज्यसभा से पत्ता काटकर कुमार विश्वास को शहीद कर दिया !
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…