नई दिल्लीः राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के आशुतोष और कुमार विश्वास का पत्ता काटने के बाद से पार्टी से भीतर और बाहर घमासान छिड़ा हुआ है. इसी कड़ी में शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर जहां एक तरफ आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है वहीं दूसरे ट्वीट में कुमार विश्वास के लिए खेद जताया है. मंगलवार को पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक के बाद से सोशल मीडिया पर लगातार प्रतिक्रिया आ रही हैं.
जहां एक तरफ लोगों ने नारायण दास गुप्ता और सुशील गुप्ता के नामों पर हैरानी जताई है वहीं आशुतोष और कुमार विश्वास का पत्ता काटने के बाद से लोगों ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया है. शत्रुघ्न सिन्हा पहले ट्वीट में अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए लिखा कि ‘हमने अपनी पार्टी सहित सभी राजनीतिक पार्टियों की तरफ से राज्यसभा चुनावों में जनशक्ति पर धनशक्ति के प्रभाव को देखा है. हालांकि आम जनता और सिद्धांत वाली पार्टी और सिद्धांतों और विश्वसनीयता के आदमी अरविंद केजरीवाल से ये उम्मीद नहीं की थी.’ वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने कुमार विश्वास के लिए खेद जताते हुए लिखा कि ‘संजय सिंह की राज्यसभा में उम्मीदवार का स्वागत करते हुए मुझे हमारे मित्र, कवि, सामाजिक कार्यकर्ता, बेहद सक्षम और सक्षम कुमार विश्वास के लिए खेद है. बौद्धिक पत्रकार आशुतोष का नाम नहीं देखने पर आश्चर्यचकित हूं.’ उन्होंने कहा कि राज्य सभा में योग्यता और क्षमता के आधार पर स्थान मिलना चाहिए.
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा लिए कवि कुमार विश्वास और कवि कुमार विश्वास और आशुतोष का पत्ता काट दिया था. आप ने संजय सिंह, एनजी गुप्ता औ सुशील गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. राज्यसभा में नाम कटने से नाराज कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी थी.
अरविंद केजरीवाल ने राज्यसभा से पत्ता काटकर कुमार विश्वास को शहीद कर दिया !
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…