कुमार विश्वास को राज्यसभा टिकट ना देने पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा- सिद्धांतों वाले अरविंद केजरीवाल से ऐसी उम्मीद नहीं थी

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा में कुमार विश्वास का पत्ता काटने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है वहीं दूसरे ट्वीट में राज्यसभा के लिए उम्मीदवार संजय सिंह का स्वागत करते हुए कुमार विश्वास के लिए खेद जताया है.

Advertisement
कुमार विश्वास को राज्यसभा टिकट ना देने पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा- सिद्धांतों वाले अरविंद केजरीवाल से ऐसी उम्मीद नहीं थी

Aanchal Pandey

  • January 4, 2018 1:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के आशुतोष और कुमार विश्वास का पत्ता काटने के बाद से पार्टी से भीतर और बाहर घमासान छिड़ा हुआ है. इसी कड़ी में शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर जहां एक तरफ आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है वहीं दूसरे ट्वीट में कुमार विश्वास के लिए खेद जताया है. मंगलवार को पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक के बाद से सोशल मीडिया पर लगातार प्रतिक्रिया आ रही हैं.

जहां एक तरफ लोगों ने नारायण दास गुप्ता और सुशील गुप्ता के नामों पर हैरानी जताई है वहीं आशुतोष और कुमार विश्वास का पत्ता काटने के बाद से लोगों ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया है. शत्रुघ्न सिन्हा पहले ट्वीट में अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए लिखा कि ‘हमने अपनी पार्टी सहित सभी राजनीतिक पार्टियों की तरफ से राज्यसभा चुनावों में जनशक्ति पर धनशक्ति के प्रभाव को देखा है. हालांकि आम जनता और सिद्धांत वाली पार्टी और सिद्धांतों और विश्वसनीयता के आदमी अरविंद केजरीवाल से ये उम्मीद नहीं की थी.’ वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने कुमार विश्वास के लिए खेद जताते हुए लिखा कि ‘संजय सिंह की राज्यसभा में उम्मीदवार का स्वागत करते हुए मुझे हमारे मित्र, कवि, सामाजिक कार्यकर्ता, बेहद सक्षम और सक्षम कुमार विश्वास के लिए खेद है. बौद्धिक पत्रकार आशुतोष का नाम नहीं देखने पर आश्चर्यचकित हूं.’ उन्होंने कहा कि राज्य सभा में योग्यता और क्षमता के आधार पर स्थान मिलना चाहिए.

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा लिए कवि कुमार विश्वास और कवि कुमार विश्वास और आशुतोष का पत्ता काट दिया था. आप ने संजय सिंह, एनजी गुप्ता औ सुशील गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. राज्यसभा में नाम कटने से नाराज कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी थी.

यह भी पढ़ें- कभी सुशील गुप्ता ने केजरीवाल पर लगाए थे जनता के 854 करोड़ रुपए प्रचार में खर्च करने के आरोप, अब AAP से जाएंगे राज्यसभा

अरविंद केजरीवाल ने राज्यसभा से पत्ता काटकर कुमार विश्वास को शहीद कर दिया !

 

 

Tags

Advertisement