देश-प्रदेश

आयुष्मान के जवाब में केजरीवाल ने दिया ‘संजीवनी’ राजधानीवासी कर रहे हैं बल्ले-बल्ले

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में साल 2025 में विधानसभा के चुनाव होने वाला है। इस चुनाव में बाजी मारने के लिए राजनीतिक पार्टियां कड़ी मेहनत कर जनता से जुड़ीं योजनाओं का पिटारा खोल रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली की आम आदमी पार्टी(AAP) की सरकार ने बुजुर्गों का वोट साधने के लिए ‘संजीवनी योजना’ का ऐलान किया है।

दिल्ली सरकार की अपनी योजना

दिल्ली सरकार ने संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि दिल्ली में केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना लागू नहीं है। AAP का कहना है कि आयुष्मान योजना से बेहतर दिल्ली सरकार की अपनी योजना है।

संजीवनी योजना लाने का ऐलान

इस साल सितंबर में केंद्र सरकार ने 70 साल और उससे अधिक उम्र के सीनियर सिटीजंस को आयुष्मान भारत योजना के तहत शामिल किया है और अब इस आयु वर्ग के बुजुर्ग अपने परिवार से अलग 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे। अब इसके जवाब में दिल्ली सरकार ने संजीवनी योजना लाने का ऐलान किया है।

संजीवनी में शीघ्र शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज होगा, कोई ऊपरी सीमा नहीं होगी। एपीएल, बीपीएल कार्ड की जरूरत नहीं है। दो-तीन दिन में इसका रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। हमारे कार्यकर्ता आपके घर आएंगे, आपको कार्ड देंगे, उसे संभाल कर रखिए। चुनाव के बाद जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो योजना बनाकर उसे लागू करेंगे।

प्राइवेट हॉस्पिटल में होगा मुफ्त इलाज ?

  1. केजरीवाल ने कहा कि संजीवनी योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को निजी और सरकारी दोनों अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा।
  2. इलाज के खर्च की कोई ऊपरी सीमा नहीं होगी। इसके लिए एक-दो दिन में रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा।
  3. संजीवनी योजना का लाभ हर आय वर्ग के लोगों को मिलेगा, यानी आया को लेकर कोई सीमा नहीं होगी।
  4. इलाज के दौरान जितना खर्च होगा वह सब सरकार वहन करेगी। रजिस्ट्रेशन के लिए AAP कार्यकर्ता आपके घर आएंगे। वे आपको एक कार्ड देंगे, जिसे आप संभाल कर रखें।

आयुष्मान भारत

  1. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए व्यक्तिगत गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे।
  2. इस फैसले से 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ Senior Citizens को लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत कई बड़ी बीमारियों को कवर किया जाता है, जिसमें कैंसर, हृदय रोग और किडनी से जुड़ी बीमारियों के साथ-साथ कोरोना, मोतियाबिंद भी शामिल हैं।
  3. AB PM-JAY में एक नया दायरा बनाया गया है। 70 वर्ष बुजुर्गों की आया कुछ भी हो या पेंशनर ही क्यों न हो सब को इस योजना का लाभ मिलेगा।
  4. इस योजना में पहले से रजिस्टर्ड 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को विशेष कार्ड के लिए फिर से आवेदन करना होगा। अगर उस परिवार में पति-पत्नी दोनों की आयु 70 वर्ष से अधिक है तो दोनों को टॉप अप का लाभ मिलेगा। पहले 5 लाख रुपये तक के खर्च पर इलाज होगा और उसके बाद 5 लाख रुपये का टॉप अप होगा।

 

यह भी पढ़ें :-

 

ताज होटल में काटे मौज, बना 4 लाख का बिल, फिर हुआ रफूचक्कर

 

Manisha Shukla

पत्रकार हूं, खबरों को सरल भाषा में लिखने की समझ हैं। हर विषय को जानने के लिए उत्सुक हूं।

Recent Posts

पुनीत सुपरस्टार मास्क उतारने पर हुए मजबूर, थप्पड़ों की हुई बारिश, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…

1 minute ago

मदरसों पर सरकार क्यों लुटा रही है अरबो रुपये, जानिए आखिर क्या है सच्चाई, दंग रह जाएंगे आप!

मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…

22 minutes ago

ये क्या! इस RJD नेता ने शाह के खिलाफ दिया ऐसा आपत्तिजनक बयान, गुस्से में लाल हुई बीजेपी

बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…

24 minutes ago

गेटवे ऑफ इंडिया के पास यात्रियों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 80 लोग बचाए गए

मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…

31 minutes ago

यूपी का हवसी दरोगा! पहले महिला कांस्टेबल की नाइट ड्यूटी लगाता और फिर अंधेरे में…

महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…

50 minutes ago

पचासों हिंदुओं को मारने वाले आतंकी के जनाजे में नेता-अभिनेता सब पहुंचे, लोग बोले- देख लो हिंदुओं!

कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…

1 hour ago