करणी सेना ने फिल्म पद्मावत के जवाब में संजय लीला भंसाली की मां पर आधारित फिल्म 'लीला की लीला' बनाने का ऐलान किया है. करणी सेना का कहना है कि फिल्म में दीपिका पादुकोण द्वारा निभाए गए रानी पद्मावती के किरदार का गलत चित्रण किया गया है. फिल्म के रिलीज के बाद भी विरोध प्रदर्शन रुके नहीं हैं.
जयपुरः संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के रिलीज होने के बाद भी करणी सेना लगातार फिल्म का विरोध कर रही है. करणी सेना ने पद्मावत का जवाब संजय लीला भंसाली का मां पर फिल्म बनाकार देने का ऐलान किया है. करणी सेना की चित्तौड़गढ़ यूनिट श्री राजपूत करणी ने गुरुवार को ऐलान किया कि वह संजय लीला भंसाली की मां पर आधारित फिल्म बनाएंगे. उन्होंने कहा कि फिल्म का नाम ‘लीला की लीला’ होगा और इसकी कहानी तैयार हो रही है.
करणी सेना ने एक बार फिर दावा किया है कि फिल्म में रानी पद्मावती को का गलत चित्रण किया गया है. करणी सेना का कहना है कि संजय लीला भंसाली की मां पर आधारित फिल्म का काम 15 दिनों ते भीतर शुरू कर दिया जाएगा और उम्मीद करते हैं कि साल भर में यह फिल्म बन कर तैयार हो जाएगी. करणी सेना के गोविंद सिंह खंगरोट ने कहा कि संजय लीला भंसाली ने मां पद्मिनी के सम्मान को चोट पहुंचाई है, इसलिए हम भी फिल्म बना रहे हैं. हालांकि यह फिल्म ऐसी होगी, जिस पर भंसाली को गर्व होगा.
बता दें भारी विरोध के बीच संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत गुरुवार को रिलीज हो गई. रिलीज के बाद भी फिल्म का विरोध कम नहीं हुआ है. गुरुवार को भी जगह-जगह फिल्म के विरोध में प्रदर्शन हुए. वहीं विरोध के चलते राजस्थान की करणी सेना के विरोध प्रदर्शन के चलते फिल्म की रिलीज टालनी पड़ी थी. करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी दरकिनार करते हुए कई जगह हिंसक विरोध प्रदर्शन किए.
पद्मावती को गुंडागर्दी के दम पर पद्मावत बनाकर लोकेंद्र सिंह काल्वी ने खुद को बड़ा नेता बना लिया ?