PM Kisan Yojana: इस दिन जारी होगी 16वीं किस्त, जानें किन किसानों को मिलेगा लाभ

नई दिल्ली: हमारे देश में सरकार अनेक ऐसी शासन प्रणालिया स्थापित कर रही है, जो समाज के लगभग सभी वर्गों को लाभ पहुँचाने का प्रयास करती हैं. बता दें कि गरीब से लेकर मध्यम वर्ग तक के लोग इन प्रणालियों से जुड़े हैं, और लाभ के आधार पर दिए जाते है. साथ ही उदाहरण के तौर पर अगर किसानों की बात करें तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को शामिल किया गया है. इस योजना के द्वारा हर 4 महीने में 2 -2 हजार रुपये तक की किश्तें दी जाती हैं. साथ ही सालाना कुल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद पात्र किसानों की इस योजना के अंदर होती है. इसी कड़ी में इस बार 16वीं किस्त जारी होने वाली है. दरअसल जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है कि ये कब जारी होगी. तो आइए इस बारे में जाने….

पहले जानें किन किसानों को मिलेगी किस्त

1. सबसे पहले उन किसानों को किस्त का लाभ मिल सकता है, जिनकी ई-केवाईसी पूरी होगी, और सरकार की तरफ से पहले ही साफ कर दिया गया था कि किस्त का लाभ पाने के लिए ये काम करवाना बहुत जरूरी है.

2. ई-केवाईसी के साथ एक और काम जरूरी है जिसे करने वाले किसानों को किस्त मिल पाएगी और वो है भू-सत्यापन. साथ ही पीएम किसान योजना से जुड़े प्रत्येक किसान को ये काम करवाना जरुरी है और जो नहीं करवाएगा वो किस्त के लाभ से वंचित रह जाएगा.

जानें 16वीं किस्त कब आने की उम्मीद है

1 . बता दें कि 15 नवंबर 2023 को 15वीं किस्त जारी की गई थी. हालांकि ऐसे में अब बारी 16वीं किस्त की है, तो ख़बरों के अनुसार 16वीं किस्त फरवरी और मार्च माह में जारी हो सकती है, और अभी आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.

2 . दरअसल नियमों की मानें तो हर 4 महीने बाद किस्त के पैसे जारी किए जाते हैं, जिसमें 2 हजार रुपये का लाभ सीधे किसानों के बैंक खाते में जाता है, इसमें नियमों के हिसाब से 15वीं किस्त जारी होने के बाद 16वीं किस्त का समय मार्च हो सकता है.

IRCTC: सर्दियों में करें खूबसूरत नेपाल की सैर, IRCTC लाया टूर पैकेज, जानें इसकी कीमत

Tags

16th installment of pm kisan dateHow to register in pm kisan samman nidhi yojanaindia news inkhabarinkhabarpm kisan 16th installment release datePM Kisan yojanautiliity news in hindiutility newsUtility Photos
विज्ञापन