पटना: बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सूबे की नीतीश कुमार सरकार घिरी हुई है. ना सिर्फ विपक्ष बल्कि उसके सहयोगी दल भी अब नीतीश सरकार को घेर रहे हैं. राज्य में 24 घंटे के अंदर दो बीजेपी नेताओं के साथ ऐसी घटनाएं हुईं हैं, जिसे लेकर सरकार निशाने पर आ गई है. पहले बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और उनके प्रतिनिधि को जान से मारने की धमकी मिली. उसके बाद अब भाजपा के पूर्व विधायक ललन कुंवर और उनके पुत्र पर ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई है.
बिहार की तेघड़ा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक ललन कुंवर और उनके बेटे कुंवर अनुराग प्रताप पर शनिवार को पिढोली गांव में जानलेवा हमला हुआ. हालांकि इस हमले में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. घटना के बाद अनुराग प्रताप ने बताया कि इस हमले के पीछे शराब माफिया का हाथ है. गांव के ही कुछ शराब माफिया बीते दिनों जेल से छूटकर आए, इसके बाद वे हमारी जान के पीछे पड़ गए.
वहीं, भाजपा के पूर्व विधायक ललन कुंवर ने इस घटना को लेकर बताया कि मेरे बेटे अनुराग को गांव के ही एक शख्स ने फोन पर गाली दी थी. इसके बाद वह गुस्से में गाली देने वाले शख्स के घर जाने लगा. मैं भी पीछे-पीछे अपने गार्ड को लेकर उसके साथ निकल गया. इस बीच रास्ते में 3-4 लोगों ने हमारे ऊपर गोलीबारी शुरू कर दी. इस दौरान जब हमारे गार्ड ने हथियार निकाला तो वे लोग भाग खड़े हुए.
बता दें कि ललन कुंवर साल 2010 से 2015 तक तेघड़ा विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. उनके पुत्र अनुराग प्रताप पिढोली पंचायत के मुखिया है. इस घटना के बाद दोनों पिता-पुत्र ने तेघड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
VIDEO: हम लोग भी मजा ले सकते हैं, बिहारी पत्रकार ने जलपरी को किया Kiss, हैरान रह गए लोग
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…