Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने एशियन और पैरा एशियन गेम्स के लिए खिलाड़ियों को दी बधाई

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने एशियन और पैरा एशियन गेम्स के लिए खिलाड़ियों को दी बधाई

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने एशियन गेम्स और पैरा एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की और साथ ही खिलाड़ियों को बधाई दी। इसके बाद पीएम ने गुजरात के अंबाजी मंदिर के रास्ते में […]

Advertisement
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने एशियन और पैरा एशियन गेम्स के लिए खिलाड़ियों को दी बधाई
  • October 29, 2023 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने एशियन गेम्स और पैरा एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की और साथ ही खिलाड़ियों को बधाई दी।

इसके बाद पीएम ने गुजरात के अंबाजी मंदिर के रास्ते में बनी प्रतिमाओं के बारे में दिलचस्प जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये प्रतिमाएं कबाड़ से बनी हैं. इसके बाद पीएम मोदी ने असम के कामरूप जिले में स्थित एक स्कूल का जिक्र किया, जहां के छात्र वेस्ट प्लास्टिक जमा करते हैं. इससे इको फ्रेंडली ईंटे और अन्य सामान बनता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस पहल के माध्यम से बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरुक किया जा रहा है।

आदिवासी योद्धाओं को किया याद

पीएम ने कहा कि भारतवर्ष में आदिवासी योद्धाओं का समृद्ध इतिहास रहा है. देश अपने आदिवासी समाज का कृतज्ञ है जिन्होंने राष्ट्र के स्वाभिमान और उत्थान को सदैव सर्वोपरि रखा है. इनमें तिलका मांझी ने अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई. सिद्धो कान्हू ने समानता की आवाज उठायी। हमें टंट्या भील पर गर्व है और शहीद वीर नारायण सिंह को हम श्रद्धा से याद करते हैं. वीर गुंडाधुर हो या भीमा नायक हो उनके साहस से आज भी हम प्रेरित होते हैं।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement