वाराणसी/लखनऊ: तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती में हिस्सा लिया. पीएम मोदी के स्वागत में घाट पर भव्य आयोजन हुआ. इस बीच शंख ध्वनि कर रहे एक पंडित ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. भगवाधारी इस पंडित ने लगातार 2 मिनट 40 सेकेंड तक शंखनाद किया, जिसे देखकर प्रधानमंत्री मोदी मंत्रमुग्ध हो गए और खुद को तालियां बजाने से नहीं रोक पाए.
काशी के दशाश्वमेध घाट पर मंगलवार को गंगा आरती के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत देश भर के कई बड़े नेता मौजूद थे. इस दौरान जब भगवाधारी पंडित ने शंखनाद करना शुरू किया, तो काफी वक्त तक रुकने का नाम नहीं लिया. उन्होंने करीब 2 मिनट 40 सेकेंड तक शंखनाद किया. पंडित की इस देखकर प्रधानमंत्री मोदी भी उनके मुरीद हो गए. इस दौरान वहां पर मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजाईं.
बता दें कि पंडित का शंखनाद करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ढाई मिनट से ज्यादा वक्त तक एक ही सांस में शंख बजाने वाले भगवाधारी पंडित का नाम रामजनम योगी है. 63 वर्षीय रामजनम वाराणसी के चौबेपुर के रहने वाले हैं. वे 8 साल की उम्र से ही अपने घर के बाहर बने हनुमान मंदिर में शंख बजा रहे हैं. बताया जाता है कि रामजनम एक सांस में कोई मिनट तक शंखनाद कर सकते हैं.
PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि-विधान से की पूजा-अर्चना
केंद्र सरकार आज संसद में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल पेश करने जा रही है।…
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…