नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे है. शुरूआती रुझानों में हरियाणा और जम्मू कश्मीर दोनों जगह कूी एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित हो रहे है. हरियाणा के रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया. वहीं ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत मिलने की संभावना जताई थी. इधर जम्मू कश्मीर में भी एग्जिट पोल गलत साबित हुआ है. जम्मू कशमीर में कांग्रेस के गठबंधन ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं एग्जिट पोल में हंग असेंबली की संभावना जताई गई थी.
विनेश फोगाट जुलाना सीट से पीछे चल रही हैं.
महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा बिजबेहरा सीट से पीछे चल रही हैं.
गांदरबल सीट से उमर अब्दुल्ला पीछे चल रहे हैं.
गोपाल कांडा सिरसा सीट से पीछे चल रहे हैं.
दुष्यंत चौटाला उचाना कलां सीट से रूझानों में पीछे चल रहे हैं.
हरियाणा के रूझानों में बीजेपी 46 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 36 सीटों पर बढ़त है. जबकि अन्य 5 सीटों पर आगे चल रही है. जम्मू कश्मीर में कांग्रेस-एनसी की गठबंधन 47 सीटों पर आगे है. वहीं बीजेपी 28 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा पीडीपी 3, और अन्य 10 सीटों पर आगे चल रही हैं. हरियाणा के रुझानों में बीजेपी के आगे निकलने पर अनिल विज ने कहा, जैसा हमने सोचा था नतीजा वैसा ही आ रहा है. कांग्रेस ने सुबह से नकली दुकान खोली थी. जिसमें नकली जलेबियां निकल रही थी. कांग्रेस वाले अदंर जश्न मना रहे थे. वह चाहते थे की हुड्डा हार जाएं.
इधर जम्मू कश्मीर में रुझानों में कांग्रेस गठबंधन 49 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 23 सीटों पर आगे है. अन्य 18 सीटों पर आगे चल रही हैं
ये भी पढ़े:
अमेरिका के एक ईसाई स्कूल में गोलीबारी की घटना में 5 बच्चो की मौत हो…
पंजाब के अमृतसर स्थित इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास मंगलवार तड़के एक तेज धमाके की…
रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अब बेटियों और…
झारखंड के रांची से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साइबर स्कैमर्स ने राष्ट्रपति…
शक्तिमान फेम अभिनेता मुकेश खन्ना अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं।…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है। सूर्य की…