नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पुणे ग्रामीण के दौंड तहसील के गांव में 42 साल के टीचर ने कथित तौर पर 13 साल की छात्रा का जिस तरह से यौन उत्पीड़न किया उससे पूरा देश शर्मसार है. उसने स्कूल में छात्रा को व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजे और गलत तरीके से छुआ भी है. पुणे ग्रामीण […]
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पुणे ग्रामीण के दौंड तहसील के गांव में 42 साल के टीचर ने कथित तौर पर 13 साल की छात्रा का जिस तरह से यौन उत्पीड़न किया उससे पूरा देश शर्मसार है. उसने स्कूल में छात्रा को व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजे और गलत तरीके से छुआ भी है. पुणे ग्रामीण पुलिस ने शिक्षक के साथ स्कूल के प्रिंसिपल को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुणे ग्रामीण पुलिस के एसपी पंकज देशमुख ने कहा कि पीड़िता के माता-पिता से औपचारिक शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने फौरन केस दर्ज कर मामले की जांच तेज कर दी है. इस मुद्दे को लेकर iTV ने एक सर्वे किया है, जिसमें छह सवाल पूछे गए थे, जिसका लोगों ने दो टूक जवाब दिया.
Q. क्या आप अपने कैंपस में खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं?
A- हाँ- 69.00%
B- नहीं- 31.00%
C- कह नहीं सकते- 0.00%
Q. क्या आप ऐसी किसी महिला या पुरुष को जानते हैं, जिन्हें सेक्सुअल क्राइम का शिकार होना पड़ा ?
A- हाँ- 29.00%
B- नहीं- 61.00%
C- कह नहीं सकते-10.00%
Q. क्या आप कभी किसी महिला को संकट में देखते हैं तो उसकी मदद करने की कोशिश करते हैं?
A- हाँ- 98.00%
B- नहीं- 2.00%
C- कह नहीं सकते- 0.00%
Q. क्या आपको इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर कैंपस में किसी के साथ दुष्कर्म की कोशिश हो तो किससे शिकायत करें?
A- हाँ- 69.00%
B- नहीं- 28.00%
C- कह नहीं सकते- 3.00%
Q. क्या आपको लगता है कि महिला की रजामंदी की अवधारणा का सम्मान करना चाहिए?
A- हाँ- 99.00%
B- नहीं- 1.00%
C- कह नहीं सकते-0.00%
Q. क्या भारत में अमेरिका की तरह यौन अपराधियों का नेशनल रिकॉर्ड मेंटेन किया जाना चाहिए?
A- हाँ- 92.00%
B- नहीं- 5.00%
C- कह नहीं सकते- 3.00%
Also read…
निर्दोष हूं मैं, फंसा रहे हैं सब… कोलकता रेप-मर्डर केस का आरोपी जज के सामने फूट-फूटकर रोया