नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश किया, जिसमें 9 सूत्रीय योजनाओं का ऐलान किया, मोदी 3.0 ने अपने पहले आम बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए खोल दिया
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश किया, जिसमें 9 सूत्रीय योजनाओं का ऐलान किया, मोदी 3.0 ने अपने पहले आम बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए खोल दिया, सरकार का मानना है कि यह बजट विकसित भारत के लक्ष्य की नींव रखेगा, मोदी सरकार का लक्ष्य है कि साल 2047 तक हमारा देश विकसित भारत बनकर उभरे. इस साल हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत हासिल करने में नाकामयाब रही थी इसलिए इस बार भाजपा को एनडीए के घटक दलों के साथ तालमेल बिठाकर सरकार चलाने की जरूरत है. बजट से पहले काफी चर्चा हो रही थी कि क्या मोदी सरकार इस बजट में अपने एनडीए घटक दलों को खुश कर सकेगी या नहीं. हालांकि बजट सामने आने के बाद नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू काफी उत्साहित दिखे, लेकिन इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें चार सवाल पूछे गए थे, जिनका परिणाम चौंकाने वाला आया है.
Q. मोदी 3.0 के पहले बजट को आप दस में से कितने नंबर देंगे?
10 में 10- 21.00%
8 से ज़्यादा- 25.00%
5 से ज़्यादा- 25.00%
5 से कम- 27.00%
कह नहीं सकते- 2.00%
Q. क्या मौजूदा बजट में इनकम टैक्स में मिली छूट से आप संतुष्ट हैं?
हाँ- 62.00%
नहीं- 37.00%
कह नहीं सकते- 1.00%
Q. मौजूदा बजट में मोदी सरकार ने किस वर्ग को सबसे ज़्यादा अहमियत दी है?
मध्य वर्ग- 23.00%
किसान- 17.00%
महिलाएं- 17.00%
युवा- 11.00%
गरीब- 22.00%
कह नहीं सकते- 10.00%
Q. बिहार-आंध्रप्रदेश को बजट में बड़ा फ़ायदा मिलने की वजह क्या मानते हैं?
सरकार का साथ देना- 35.00%
दोनों पिछड़े राज्य- 18.00%
नीतीश-नायडू की प्रेशर पॉलिटिक्स- 38.00%
कह नहीं सकते- 9.00%