महिला आरक्षण बिल: गुजरात में पीएम ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना, जनता के डर से किया समर्थन

गांधीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर है. पीएम मंगलवार को शाम को अहमदाबाद पहुंचे जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. यहां पर पीएम मोदी ने नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने महिला आरक्षण बिल का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं […]

Advertisement
महिला आरक्षण बिल: गुजरात में पीएम ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना, जनता के डर से किया समर्थन

Vivek Kumar Roy

  • September 26, 2023 9:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

गांधीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर है. पीएम मंगलवार को शाम को अहमदाबाद पहुंचे जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. यहां पर पीएम मोदी ने नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने महिला आरक्षण बिल का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं को हमेशा बढ़ाने का काम किया है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं के लिए होने वाले फैसले में गुजरात के अनुभव की बड़ी भूमिका है. गुजरात में महिलाओं को सभी भर्ती परीक्षाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है.

विपक्ष पर बोला हमला

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपके (महिला) दवाब का ही नतीजा है कि संसद में महिला आरक्षण बिल रिकॉर्ड बहुमत से पास हुआ. आगे कहा कि जिन लोगों ने सालों से इस बिल को लटका रखा था उनको भी आप लोगों के डर से इस बिल का समर्थन करने के लिए मजबूर होना पड़ा. इस कड़ी में आगे कहा कि आप लोग जल्द ही इस कानून की ताकत से लोकसभा और विधानसभा पहुंचेगी. पीएम ने कहा कि जब महिलाएं जीतकर बड़ी संख्या में संसद पहुंचेंगी तो देश को आगे ले जाने से कोई नहीं रोक सकता. आजादी के बाद से महिलाओं के साथ इंसाफ नहीं हुआ था. अब महिलाओं की भागीदारी के बिना देश का विकास संभव नहीं है. बता दें कि जब महिला आरक्षण बिल लागू हो जाएगा तो लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत महिलाएं पहुंचेंगी.

पीएम मोदी का कार्यक्रम

पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि 27 सितंबर को पीएम लगभग रात 10 बजे, पीएम वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के 20 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वहीं 27 सितंबर को दोपहर में लगभग एक बजे छोटा उदयपुर के बोडेली पहुंचेंगे जहां वह 5200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.

Advertisement