नई दिल्ली। राजनीति के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने कड़क व्यवहार के लिए भी फेमस हैं। उनकी वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। इस बार भी उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने बेटे और ICC के चेयरमैन जय शाह को डांटते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। दरअसल हाल ही पिता बने जय शाह अपने पिता अमित शाह और परिवार के साथ मकर संक्रांति के मौके पर अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने गौ माता के दर्शन किए और जगन्नाथ भगवान की आरती कर आशीर्वाद लिया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पूजा करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह अपने पोते को आरती देने लगे तो जय शाह थोड़े रक्षात्मक होते हुए पीछे हटने लगे, जिसके बाद अमित शाह ने सबके सामने उन्हें डांट लगा दी। अमित शाह ने गुजराती में जय शाह को डांटा और कहा ‘बच्चे को कुछ नहीं होगा, तुम्हारा बच्चा कोई नया नवेला नहीं है’।
Daant pad gayi chairman of ICC jay shah saab ko.
“Taare kai navai no chhokro chhe” 😭😭 pic.twitter.com/OdW0ne7sh2
— Prayag (@theprayagtiwari) January 15, 2025
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक फैन ने इस वीडियो पर कहा – ICC चेयरमैन भी अपने पिता की डांट से नहीं बच सकते। जबकि दूसरे ने कहा “जब ICC चेयरमैन भारत के गृह मंत्री से मिले” एक अन्य यूजर ने कहा कि पूजा के दौरान माता-पिता से डांट खाना भारतीय बच्चों के लिए कोई नई बात नहीं है। आपको बता दें जय शाह ने फरवरी 2015 में कॉलेज की सहपाठी ऋषिता पटेल से गुजराती परंपरा के अनुसार शादी की थी। जय शाह ने हाल ही में एक दिसंबर से आईसीसी के चेयरमैन का पद संभाला है।
ये भी पढ़ेंः- सैफ अली खान के घर में घुसकर नौकरानी से करने लगा…, एक्टर को आया गुस्सा…, पुुलिस ने किया बड़ा खुलासा
24 घंटे सैफ अली खान के घर में सिक्योरिटी होने के बावजूद भी कैसा घुसा चोर…क्या कर रहें थे गार्डस?