UP Election 2022 उत्तरप्रदेश, UP Election 2022 उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत आज दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. आज कुल 9 ज़िलों के 55 सीटों पर मतदान होना है. इनमें बिजनौर, सहारनपुर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर शामिल हैं. 55 विधानसभा सीटों में से कुल 25 ऐसी सीटे हैं, […]
उत्तरप्रदेश, UP Election 2022 उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत आज दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. आज कुल 9 ज़िलों के 55 सीटों पर मतदान होना है. इनमें बिजनौर, सहारनपुर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर शामिल हैं. 55 विधानसभा सीटों में से कुल 25 ऐसी सीटे हैं, जहां मुस्लिम मतदाताओं की अहम भूमिका रहने वाली है. इसी को लेकर AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने रविवार को अपने एक कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं से एक खास अपील की. उन्होंने कहा कि जब भी आप वोट डालने जाए तो, आप बुर्का पहनकर और नकाब लगाकर ही बाहर जाएं.
उन बुजुर्गों के नक़्शे-कदम पर चलने की जरुरत है जिन्होंने मुल्क़ को फ़साद के ज़हर से निजात दिलाई। https://t.co/MvxOCp0hNC
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 13, 2022
AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आने वाली 20 फ़रवरी को फिरोजाबाद में वोट डालने जाएं तो भारी संख्या में बुर्का पहने नकाब लगाकर जाएं और डरे नहीं, डरे तो नारा लगाएं. उन्होंने कहा कि हमे डरना नहीं है, बल्कि अपने हक के लिए हमे आवाज उठानी है. अपने इस कार्यक्रम के दौरान AIMIM चीफ ने भाजपा, बीएसपी और सपा पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने समाजवादीपार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगाया, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी पर धर्म व जाति के आधार पर लोगों के बीच नफरत फैलाने का आरोप लगाया।