Advertisement

दिल्ली में साथियों के साथ मिलकर 91 लाख की लूट को दिया अंजाम, गिरफ्तार

दिल्ली: दिल्ली के चांदनी चौक में हुई 91 लाख रुपये की लूट के मामले में केंद्रीय खुफ़िआ एजेंसी (सीआइए-1) की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लूट की वारदात में शामिल रहे एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। सीआइए-1 के मुताबिक, ASI विनोद के अगुवाई में उनकी टीम गश्त कर […]

Advertisement
दिल्ली में साथियों के साथ मिलकर 91 लाख की लूट को दिया अंजाम, गिरफ्तार
  • April 30, 2022 7:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

दिल्ली: दिल्ली के चांदनी चौक में हुई 91 लाख रुपये की लूट के मामले में केंद्रीय खुफ़िआ एजेंसी (सीआइए-1) की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लूट की वारदात में शामिल रहे एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। सीआइए-1 के मुताबिक, ASI विनोद के अगुवाई में उनकी टीम गश्त कर रही थी। तभी सूचना मिली कि एक युवक सांपला गेट के पास खड़ा हुआ है, जो लूट की बड़ी वारदात में शामिल रहा है।

जिसके बाद टीम ने घेराबंदी कर आरोपी युवक को पकड़ लिया। जिसकी पहचान नकुल उर्फ अंकित के रूप में हुई। तलाशी लेने के बाद आरोपी के पास से पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किया गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली के चांदनी चौक में 91 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है। वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार चल रहा है।

लूट के बाद भागा था अमृतसर

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में हुई लूट की वारदात के बाद उसके साथियों ने नकुल उर्फ अंकित को कुछ रुपये दे दिए थे, जबकि बाकी हिस्सा बाद में बांटने की बात कहीं गई थी। इसके बाद सभी पकड़ से बचने के लिए अलग-अलग हो गए थे। आरोपी नकुल अमृतसर में जाकर छिप गया था। वह करीब 15 दिनों तक अमृतसर के होटल में छिपा रहा। जिसके बाद वहां से उज्जैन चला गया। अब उसके रुपये खत्म हो गए थे। जिसके बाद वह रुपये लेने के लिए अपने घर आया था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है, जिसके बाद वारदात की घटना को नया मोड़ भी मिल सकता है.

इस तरह दिया था अंजाम दिल्ली में लूट की वारदात को

7 मार्च को दिल्ली के चांदनी चाैक पर कारोबारी के कलेक्शन एजेंट से 91 लाख रुपये लूट लिए गए थे। आरोपियों ने कलेक्शन एजेंट और अन्य लोगों को गन प्वाइंट पर लेकर उनकी आंखों में पेपर स्प्रे छिड़क दिया था, जिसके बाद कैश से भरा बैग लूटकर ले गए थे। यह मामला DBG रोड थाने में दर्ज हुआ था। दिल्ली पुलिस की टीम ने जांच के बाद इस मामले में रोहतक निवासी नरेंद्र उर्फ छोटू, विक्की उर्फ नरेश, सागर उर्फ भोला, दीपक शर्मा और नसीब को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि अन्य आरोपी फरार चल रहे थे। जिनके पास से लूटी गई रकम में से 39 लाख बरामद हो गए थे।

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement