Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बांग्लादेश में उपद्रवियों ने इस्कान मंदिर में लगाई आग, हिंदूओं को घर से निकालकर पीटा

बांग्लादेश में उपद्रवियों ने इस्कान मंदिर में लगाई आग, हिंदूओं को घर से निकालकर पीटा

बांग्लादेश में उपद्रवियों ने इस्कान मंदिर में लगाई आग, हिंदूओं को घर से निकालकर पीटा In Bangladesh, miscreants set fire to ISKCON temple, threw Hindus out of their homes and beat them up.

Advertisement
bangaladesh iskon temple
  • August 6, 2024 12:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली. बांग्लादेश में हिंसा और आगजनी के बीच अब उपद्रवियों ने अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाना शुरू कर दिया हैं. भीड़ में चुन-चुनकर हिंदुओं को मारा जा रहा है. हिंदूओं के घरो और दुकानों को लूटा जा रहा हैं. इस दौरान बांग्लादेश के मेहरपुर इस्कॉन मंदिर की तस्वीरें सामने आई हैं. उपद्रवियों ने इस मदिंर में पहले जमकर तोड़फोड़ किया उसके बाद इस मंदिर को आग के हवाले कर दिया.

बांग्लादेश की मीडिया द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार 27 जिलों में हिंदुओं के घरों और दुकानों को निशाना बनाया गया है. कीमती सामान को लूटा गया है। मंदिरों पर हमले किए जा रहे है.

इस्कॉन केंद्र पर हमला

इस्कॉन के प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंद दास ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मुझे जानकारी मिली है कि मेहरपुर में हमारे एक इस्कॉन केंद्र पर हमला किया गया. यहां पर भगवान जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा देवी की मूर्तियों को तोड़ा गया. उसके बाद आग लगा दी गई. केंद्र में उस वक्त मौजूद तीनों भक्तओं ने किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे . शेख हसीना के सत्ता से बेदखल होने के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों हिंदूओं की हालत खराब हो गई है. हिंदू मंदिरों पर हमले हो रहे हैं.

कम से कम चार हिंदू मंदिरों को नुकसान

हिंदू-बौद्ध-ईसाई एकता परिषद की नेता काजोल देबनाथ ने बताया कि उन्हें जो जानकारी मिली है .उसके मुताबिक देशभर में कम से कम चार हिंदू मंदिरों को उपद्रवियों ने नुकसान पहुंचाया है. उनके मुताबिक बांग्लादेश की राजधानी ढाका के धानमंडी इलाके में स्थित इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र (आईजीसीसी) और बंगबंधु स्मारक संग्रहालय को एक उपद्रवी भीड़ ने क्षतिग्रस्त कर दिया है.

घरों पर अटैक

बांग्लादेश में हिंदूओं को घरों से निकालकर मारा जा रहा है. उनकी दुकानों में लूटपाट की जा रही है. इन हमलों के वजह से हिंदू डर के साए में रह रहे हैं. मीडिया रिर्पोट के मुताबिक दिनाजपुर कस्बे और दूसरे उपजिलों में दस हिंदुओं के घरों पर हमला हुआ है. हमलावरों ने कस्बे के रेलबाजारहाट में स्थित एक मंदिर में भी तोड़फोड़ की है.

ये भी पढ़े :मुस्लिम देशों के खिलाफ बोली कंगना, आखिर इतना गुस्सा क्यों, प्रदर्शनकारियों पर भी कसा तंज, मच सकता है बवाल…

Advertisement