नई दिल्ली/ लखनऊ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कद्दावर मुस्लिम नेताओं में गिने जाने वाले पूर्व विधायक इमरान मसूद घर वापसी करने वाले हैं. मसूद आज यानी 7 अक्टूबर को अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस का हाथ थाम लेंगे. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित कांग्रेस मुख्यालय में मसूद पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इस दौरान उनके साथ कई समर्थक भी कांग्रेस में शामिल होंगे.
बता दें कि हाल ही में इमरान मसूद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जमकर प्रशंसा की थी. इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि मसूद जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. मालूम हो कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रशीद मसूद के भतीजे और सहारनपुर की मुजफ्फराबाद (अब बेहट) विधानसभा सीट से पूर्व विधायक पश्चिम यूपी के अहम मुस्लिम नेताओं में शुमार किए जाते हैं.
इससे पहले बहुजन समाज पार्टी ने इमरान मसूद को निष्कासित कर दिया था. बसपा की सहारनपुर जिले की इकाई ने एक बयान जारी कर कहा था कि अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधयों को लेकर इमरान मसूद को कई बार चेतावनी जारी की गई थी. इसके बाद भी उनके अंदर सुधार नहीं आया, जिसे देखते हुए अब उन्हें बसपा से निष्कासित कर दिया गया है. गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मसूद कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए थे.
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…